
एसपी भावना गुप्ता के निर्देशन पर समाधान हेल्पलाइन में प्राप्त 121 शिकायतों व 24 प्रतिबंधात्मक प्रकरणों पर कार्यवाही
एसपी भावना गुप्ता के निर्देशन पर बेमेतरा पुलिस द्वारा तीन माह में समाधान हेल्पलाइन में प्राप्त 121 शिकायतों व 24 प्रतिबंधात्मक प्रकरणों पर की गई त्वरित कार्यवाही
कुछ मामलों में कराया गया आपसी समझौता, एसपी के इस अनोखी पहल से आमजनों को मिल रहा सहयोग
बेमेतरा – मुख्यमंत्री के मंशानुरूप पुलिस महानिदेशक महोदय के दिशा निर्देशन एवं पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज बीएन मीणा के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के द्वारा 5 जून 2023 को जिलें में अपराध पर अंकुश लगाने व आमजनों को पुलिस से जोडने और समस्याओं के निराकरण एवं आम जनता अपनी शिकायत जो सार्वजनिक रूप से थाने में आकर नहीं करना चाहते हैं उसके लिए समाधान के रूप में समाधान हेल्पलाईन नंबर 9479257558 जारी कर विशेष पहल करते हुए समाधान सेल का गठन किया गया हैैं। जिसमें कोई भी व्यक्ति, पुरूष, महिला, बच्चें, सिनियर सिटीजन सभी व्हाट्सएप के माध्यम से या फोन कर बेझिझक अपनी समस्या/शिकायतों, अवैध कारोबारियों के संबंध में सूचना दे सकते हैं। जिसमें समाधान हेल्पलाईन नंबर में शिकायत करने और सूचनाएं देने वालों का नाम गोपनीय रखी जा रही हैं। गोपनीयता का विशेष ध्यान रखा जाता है। इसलिए इस समाधान नंबर पर काफी लोगों ने अपनी समस्या को बताने में, अवैध कार्य को बताने में इसका उपयोग कर रहे हैं और खुशी हैं हमें इस बात कि जिस उद्देश्य से बेमेतरा पुलिस ने समाधान के रूप में समाधान हेल्पलाईन नंबर 9479257558 जारी किया वह सार्थक हो रहा हैं। जनता विश्वास कर अपनी समस्या/शिकायतों, अवैध कारोबारियों के संबंध में सूचना दे रहें हैं और कार्यवाही की जानकारी समाधान हेल्पलाईन नंबर पर ही 10 से 20 मीनट के भीतर दी जाती हैं तथा कुछ शिकायतो में 7 से 10 दिनों के भीतर समस्याओं का निराकरण किया जा रहा हैं।
विगत तीन माह में समाधान हेल्पलाईन नंबर से प्राप्त शिकायत जिसमें मुख्य रूपये जिलें के थाना/चौकी क्षेत्रों से अवैध रूप से शराब, जुआ, सट्टा खेलने/खिलाने, शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराने, आम जगह पर शराब सेवन करने, लडाई झगडा, मारपीट, पति, पत्नि वाद-विवाद, शराब पीकर मोहल्ला में माहौल खराब करने, आपत्ति जनक शब्दो का प्रयोग करके सोशल मिडिया में प्रसारित करने, अज्ञात चोर द्वारा घर में रखे समान को चोरी कर ले जाने, राजस्व संबंधित मामले, टोनही प्रताडना व मर्ग जांच, गुम इंसान का पता साजी करने के संबंध में सूचना मिलने पर बेमेतरा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही किया जा रहा हैं। जिसमें आबकारी के 86 प्रकरण, जुआ/सट्टा के 14 प्रकरण, मारपीट के 08 प्रकरण, अन्य भादवि के 13 प्रकरण, मर्ग के 01 प्रकरण, गुम के 02 प्रकरण, फैना के 14 प्रकरण, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही 24 प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही किया गया हैं। कुछ मामलों में आपसी समझौता भी कराया गया हैं। कुल एफआईआर 121 एवं 24 प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया हैं।
जिला पुलिस के उल्लेखनीय कार्यों में –
थाना खम्हरिया पुलिस ने दिया संवेदनशीलता का परिचय – थाना खम्हरिया क्षेत्रांतर्गत ग्राम सैगोना में अज्ञात विक्षिप्त महिला घुमने के संबंध समाधान हेल्पलाईन नंबर से सूचना प्राप्त होने पर तत्काल खम्हरिया पुलिस टीम पहुचकर विक्षिप्त महिला से पुछताछ करने पर कुछ भी बताने में असमर्थ होने से न्यायालय के आदेशानुसार समुचित उपचार हेतु मनोरोग चिकित्सालय सेंदरी बिलासपुर में भर्ती कराया गया।
पुलिस चौकी देवकर ने अवैध रूप से रेत परिवहन करने की सूचना पर की कार्यवाही – पुलिस चौकी देवकर क्षेत्रांतर्गत ग्राम परपोडा शिवनाथ नदी में अवैध रूप से रेत परिवहन करने की सूचना पर तत्काल पुलिस चौकी देवकर पुलिस स्टाफ द्वारा ग्राम परपोडा शिवनाथ नदी में अवैध रूप से रेत परिवहन करते भरा ट्रैक्टर नई सोल्ड को चालक के विरूद्ध अपराध 141/2023 धारा 379 भादवि, 4, 21 खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।
पुलिस चौकी देवरबीजा ने अवैध रूप से शराब रखकर शराब बिक्री कराने हेतु परिवहन करने की सूचना पर की कार्यवाही – चौकी देवरबीजा में अवैध रूप से शराब रखकर शराब बिक्री कराने हेतु परिवहन करने पर आरोपी के कब्जे से 60 पौवा अंग्रेजी शराब कीमती 7200 रूपये एवं मोटर सायकल क्रमांक सीजी 25 ई 2035 रूपये को जप्त कर अप. क्र. 395/23, धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।
थाना साजा में शराब भट्टी से अवैध शराब सप्लायर को अवैध शराब रखकर शराब बिक्री कराने हेतु परिवहन करने की सूचना पर की कार्यवाही – साजा शराब भट्टी से अवैध शराब सप्लायर को अवैध शराब रखकर मोटर सायकल में 40 पौवा देशी प्लेन शराब के साथ पकड कर अप. क्र. 139/23, धारा 34 (2) आबकारी एक्ट में गिरफ्तार कर पूछताछ किये थे, जो सोर्स के बारे में बताया करने पर भट्टी का गार्ड के द्वारा इक्कठा करके सप्लायर को अवैध रूप से दे रहा हैं, उक्त गार्ड को 60 पौवा अवैध शराब ग्लेमर मोटर साइकिल में परिवहन करते पकडा गया और शराब सप्लाई एक आरोपी के यहां किया था, जिसके पास से 15 पौवा देशी प्लेन शराब जप्त कर अप. क्र. 140/23, धारा 34 (1)आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया हैं। अप. क्र. 142/23, धारा 34 (2)आबकारी एक्ट में भट्टी के गार्ड के खिलाफ अग्रिम वैधानिक कार्यवाही किया गया हैं।
थाना बेरला में जुआ खेलने की सूचना पर की कार्यवाही – थाना बेरला क्षेत्रांतर्गत ग्राम मटिया (बारगांव) पाहंदा जाने मार्ग के खार में कुछ लोग रूपये पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं की सुचना पर थाना बेरला में जुआ का 1 प्रकरण दर्ज कर 2 जुआडियों के विरूद्ध अप. क्र. 208/23, धारा 3 (2) छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषध) अधिनियम 2022 के तहत कार्यावाही की गई हैं। जुआडियों के पास एवं फड से कुल जुमला नगदी रकम 53410 रुपये एवं 52 पत्ती ताश को जप्त किया गया हैं।
पुलिस चौकी खण्डसरा क्षेत्रांतर्गत सट्टा खिलाने की सूचना पर कार्यवाही – पुलिस चौकी खण्डसरा क्षेत्रांतर्गत खण्डसरा बाजार चौक में आमजगह पर विभिन्न नम्बरों पर रूपये पैसो का दांव लगाकर सट्टा-पट्टी लिख रहा हैं की सुचना पर पुलिस चौकी खण्डसरा में जुआ सट्टा का 2 प्रकरण दर्ज कर 2 आरोपियों के विरूद्ध अप. क्र. 346/23, 347/23, धारा 6 छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषध) अधिनियम 2022 के तहत कार्यावाही की गई हैं। आरोपी के कब्जे से कुल जुमला नगदी रकम 7120 रूपये एवं सट्टा-पट्टी एवं पेन को जप्त किया गया हैं।
पुलिस चौकी कंडरका क्षेत्रांतर्गत एक समुदाय के विरूद्ध में आपत्ति जनक शब्दों का प्रयोग करके सोशल मिडिया में प्रसारित करने की सूचना पर कार्यवाही – सायबर सेल टीम एवं पुलिस चौकी कंडरका स्टाफ द्वारा समाधान नंबर पर शिकायत के अधार पर 4 जुलाई 2023 के तीन-चार तीन पूर्व एक सोशल साइड में जुडा हुआ एक व्यक्ति के द्वारा जिसमें एक समुदाय के विरूद्ध में आपत्ति जनक शब्दो का प्रयोग करके सोशल मिडिया में प्रसारित किया गया। जिससे शांति भंग व सांप्रदायिक विवाद होने एवं संज्ञेय अपराध घटित होने के पूर्व अंदेशा पर पुलिस चौकी कंडरका स्टाफ द्वारा आरोपी के विरूद्ध नियमानुसार धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया हैं।
पुलिस चौकी देवरबीजा क्षेत्रांतर्गत सट्टा खिलाने की सूचना पर कार्यवाही – पुलिस चौकी देवरबीजा क्षेत्रांतर्गत देवरबीजा बाजार चौक में आमजगह पर विभिन्न नम्बरों पर रूपये पैसो का दांव लगाकर सट्टा-पट्टी लिख रहा हैं की सुचना पर पुलिस चौकी देवरबीजा में जुआ सट्टा का 01 प्रकरण दर्ज कर 01 आरोपी के विरूद्ध अप. क्र. 396/23, धारा 6 छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषध) अधिनियम 2022 के तहत कार्यावाही की गई हैं। आरोपी के कब्जे से कुल जुमला नगदी रकम 2300 रूपये एवं सट्टा-पट्टी एवं पेन को जप्त कर कार्यवाही किया गया हैं।
थाना बेरला एवं चौकी कंडरका ने अवैध रूप से शराब रखकर शराब बिक्री कराने एवं परिवहन करने की सूचना पर की कार्यवाही – थाना बेरला एवं पुलिस चौकी कंडरका क्षेत्रांतर्गत ग्राम बेरला एवं हसदा में बेरला एवं बेमेतरा कंडरका पुलिस स्टाफ पहुच कर शिकायत के अधार पर चेकिंग किया गया, चेकिंग के दौरान अवैध रूप से शराब रखकर शराब बिक्री कराने एवं परिवहन करने का 02 प्रकरण दर्ज कर 02 आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत वैधानिक कार्यवाही किया गया। आरोपी के कब्जे से 32 पौवा देशी मशाला को जप्त कर धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत एवं आरोपी के कब्जे से 10 पौवा देशी मशाला को जप्त कर धारा 34 (1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।
थाना परपोडी ने अवैध रूप से शराब रखकर शराब बिक्री कराने की सूचना पर की कार्यवाही – थाना परपोडी क्षेत्रांतर्गत ग्राम कोंगियाकला में परपोडी पुलिस स्टाफ पहुच कर शिकायत के अधार पर चेकिंग किया गया, चेकिंग के दौरान अवैध रूप से शराब रखकर शराब बिक्री कराने का 01 प्रकरण दर्ज कर 01 आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत वैधानिक कार्यवाही किया गया। आरोपी के कब्जे से 21 पौवा देशी प्लेन शराब किमती 1680 रूपये एवं बिक्री रकम 400 रूपये, कुल जुमला 2080 रूपये को जप्त कर अप. क्र. 92/23, धारा 34 (1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।
थाना परपोडी क्षेत्रांतर्गत सट्टा खिलाने की सूचना पर कार्यवाही – थाना परपोडी क्षेत्रांतर्गत नीम पेड के नीचे वार्ड नं. 01 परपोडी, पान ठेला व मोबाईल दुकान के पास बस स्टैण्ड परपोडी में आमजगह पर विभिन्न नम्बरों पर रूपये पैसो का दांव लगाकर सट्टा-पट्टी लिख रहा हैं की सुचना पर थाना परपोडी में जुआ सट्टा का 03 प्रकरण दर्ज कर 03 आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 95, 96, 97/23 धारा 6 छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषध) अधिनियम 2022 के तहत कार्यावाही की गई हैं। आरोपियों के पास से कुल जुमला नगदी रकम 14500 रूपये एवं सट्टा-पट्टी जप्त किया गया हैं।
थाना परपोडी क्षेत्रांतर्गत सट्टा खिलाने की सूचना पर कार्यवाही – थाना परपोडी क्षेत्रांतर्गत शराब भट्ठी के पास एवं बिजली आफिस के पीछे परपोडी में आमजगह पर विभिन्न नम्बरो पर रूपये पैसो का दांव लगाकर सट्टा-पट्टी लिख रहा हैं की सुचना पर थाना परपोडी में जुआ सट्टा का 02 प्रकरण दर्ज कर 02 आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 98,99/23, धारा 6 छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषध) अधिनियम 2022 के तहत कार्यावाही की गई हैं। आरोपियों के पास से कुल जुमला नगदी रकम 4100 रूपये एवं सट्टा-पट्टी जप्त किया गया हैं।
पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन में समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना/चौकी प्रभारियों के द्वारा जन चौपाल एवं समाधान शिविर लगाकर लोगो को किया जागरूक – पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन में समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना/चौकी प्रभारियों के द्वारा जन चौपाल एवं समाधान शिविर लगाकर लोगो को जागरूक किया जा रहा है बेमेतरा जिले के राजपत्रित अधिकारियों के द्वारा 45 ग्रामों एवं थाना/चौकी प्रभारियों के द्वारा 66 ग्रामों में कुल 111 ग्रामों में जन चौपाल एवं समाधान शिविर लगाकर ग्रामवासियों को “अभिव्यक्ति” महिला सुरक्षा ऐप एवं “हमर बेटी हमर मान” के तहत सेल्फ डिफेंस, महिलाओ पर हो रहे अपराध एवं मोबाइल से सम्बन्धित होने वाले अपराध एवं उनके रोकथाम तथा महिलाओ एवं बालिकाओ पर हो रहें लैंगिक शोषण के बचाव एवं कारण से संबंधित तथा सायबर अपराधों से बचाव हेतू महत्वपूर्ण जानकारी दी। बेटी बचाव, बेटी पढाओं को लेकर लोगो को जागरूक किया गया। ग्रामवासियों को नशा मुक्ति के खिलाफ एवं सायबर अपराध, यातायात के नियमों के संबंध में किया गया जागरूक। समाधान हेल्पलाइन नंबर 9479257558 देकर अपनी समस्या एवं शिकायत की जानकारी तुरंत पुलिस को देने हेतु सलाह दी गई। साथ ही ग्रामवासियों से गांव के समस्या संबंधी चर्चा कर, आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए मतदान केन्द्र का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया हैं।