
संविदा कर्मचारियों का अनोखा प्रदर्शन
‘नियमितीकरण संग धोखा’ वादों की बारात निकाल कर किया प्रदर्शन
संविदा कर्मचारियों नियमितीकरण सहित 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि की कर रहें माँग
बेमेतरा – छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारियों का हड़ताल एक बार फिर तूता रायपुर में जारी हैं। संविदा कर्मचारियों द्वारा वादों की बारात लेकर प्रदर्शन किया, नियमितीकरण संग धोखा के नारा के साथ अनोखा प्रदर्शन वादों की बारात लेकर शासन के सामने ज्ञापन देने मंत्रालय की ओर आगे कुंज किया गया। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय कर्मचारियों के बैनर तले पिछले जुलाई में एक माह तक आंदोलन किया गया था। संविदा कर्मचारियों की माँग के संबंध में नियमितीकरण सहित 27% वेतन वृद्धि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विभिन्न वादा किया गया था, लेकिन नियमितीकरण आज तक पूरा नहीं हो पाया हैं। संविदा कर्मचारियों ने वादों की बरात ले कर धरना प्रदर्शन किया संविदा कर्मचारियों ने सभी 45000 हजार संविदा कर्मचारियों को 27 प्रतिशत बहुत से संविदा कर्मचारियों को मुख्यमंत्री के घोषणा के बाद भी आज तक नही मिला हैं जिसमें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन सहित बहुत से विभागों को आज तक अप्राप्त हैं। इन्ही सभी वादा पूर्ण करवाने वादों की बारात लेकर जिला प्रशासन से ज्ञापन दिया गया। वादों की बारात लेकर संविदा कर्मचारी बैंड बाजा के साथ बारात के शक्ल में प्रशासन के ज्ञापन देने पहुँचे। इस अनोखा धरना प्रदर्शन में हजारों की संख्या में संविदा कर्मी तूता रायपुर पहुँचे थे।