
पार्षद नीतू कोठारी आज से बैठी अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर
बेमेतरा – श्री राममंदिर ट्रस्ट के लोक न्यास की भूमि का असंवैधानिक रुप से अंतरण करने के विरोध में और दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने के साथ साथ लोक न्यास की भूमि को वापस कराने के लिये पार्षद नीतू कोठारी द्वारा आज 3 अक्टुबर को प्रातः 11 बजे से अनिश्चितकाल के लिये आमरण अनशन शुरू किया गया हैं। जिसका समर्थन सनातनी बेमेतरा के विहिप अध्यक्ष आदित्य सिंह राजपूत, समरसता प्रमुख संजय शर्मा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा, सर्व हिन्दू समाज संगठन मंत्री रोशन दत्ता, सरपंच बलराम पटेल, परस वैष्णव, महेश राजपूत, हर्षवर्धन तिवारी, राकेश मोहन शर्मा, तुषार साहू, चम्पेश्वर वर्मा, सुरेन्द्र धीवर, चंद्रशेखर सिंह, झाडू वर्मा ने किया। इसके लिए नीतू कोठारी ने 2 अक्टुबर को पुलिस थाना में लिखित रूप से सूचना दी थी, जिसका प्रतिलिपि तहसीलदार को भी दिया गया था।