
एसडीएम व तहसील कार्यालय बेमेतरा में मनाया गया स्वच्छता पखवाड़ा
बेमेतरा – राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत आज 4 अक्टूबर को तहसील कार्यालय परिसर बेमेतरा एवं तहसील कार्यालय परिसर दाढ़ी का साफ-सफाई अभियान सुश्री सुरूचि सिंह एसडीएम बेमेतरा के नेतृत्व में किया गया। तहसील कार्यालय परिसर में स्थापित वर्षामापी यंत्र के आसपास उगे घास-फुस को भी साफ किया गया, जिसमें नगर पालिका परिषद बेमेतरा का सहयोग रहा। नगर पालिका परिषद बेमेतरा के स्वच्छता वाहन में कचरे को भरकर अन्यत्र डंप कराया गया। इस स्वच्छता अभियान में एसडीएम सुश्री सुरूचि सिंह, परमानंद बंजारे तहसीलदार बेमेतरा सहित राजस्व विभाग की टीम उपस्थित होकर स्वच्छता कार्य में भागीदार बने।