
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
Surguja News: गौ सेवा मंडल गौ हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु गौ सेवा मंडल ने पुलिस अधीक्षक जी को सौंपा ज्ञापन
Surguja News: गौ सेवा मंडल गौ हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु गौ सेवा मंडल ने पुलिस अधीक्षक जी को सौंपा ज्ञापन
Surguja News:तरुण यादव अंबिकापुर ने बताया की आज दिनांक 22 नवंबर को गौ सेवा मंडल अंबिकापुर ने पुलिस अधीक्षक को गौ हत्या के आरोपी को जल्द गिरफ्तारी करने हेतु ज्ञापन सौंपा है अंबिकापुर सरगावाँ स्थित मौनफोर्ट स्कूल के पास आरोपी भोरन केरकेटटा निवासी गंझाडाड द्वारा गौ माता को काट कर उनका मांस घर पर पकाकर खाया गया|साथ ही पुलिस प्रशासन द्वारा छानबीन के दौरान गौ हत्या करने व काटने में उपयोग औजार बरामद हुए साथ ही कुछ कच्चे मांस भी मिले आरोपी घर से फरार है पुलिस अधीक्षक द्वारा जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर कडी कार्यवाही करने आश्वासन दिया|