
पीएलआर के तहत ठेका मजदूरों को 10,000 रू न्यूनतम मजदूरी देने कोयला मंत्री को पत्र
पीएलआर के तहत ठेका मजदूरों को 10,000 रू न्यूनतम मजदूरी देने कोयला मंत्री को पत्र
गोपाल सिंह विद्रोही विश्रामपुर- अखिल भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ के महामंत्री ने प्रल्हाद जोशी कोयला खान एवं संसदीय कार्यमंत्री को पत्र लिख कर कोल उद्योग में कार्यरत ठेका कर्मियों को परफॉरमेंस लिंक्ड रिवॉर्ड पीएलआर के तहत न्यूतनम राशि दस हजार रुपए भुगतान करने की मांग की है।
अखिल भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ के महामंत्री सुधीर घुरडे की हवाले से एसईसीएल के चार क्षेत्रों के संयुक्त महामंत्री सुजीत सिंह ने पत्र के संबंध मे बताया कि महामंत्री ने पत्र में उल्लेख किया है गया है कि विगतमाह22-23अगस्त2022कोएस.ई.सी.एल. गेवरा (छत्तिसगढ) में अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ की 104 वी कार्यसमिति की बैठक संम्पन्न हुई। बैठक मे सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि, राष्ट्र के बढते हुए कोयला उत्पादन के लक्ष्य को पूरा करने मे स्थायी श्रमिकों के साथ ठेका श्रमिकों द्वारा भी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया जा रहा है। स्थाई श्रमिको को हरवर्ष की तरह परफॉरमेंस लिंक्ड रिवॉर्ड मिलने हेतु 28 सितम्बर 2022 को रांची में बैठक आयोजीत कि गई है। लेकीन कोल उत्पादन कार्य मे लगे ठेका श्रमिकों की इस वर्तमान महत्वपूर्णभूमिका को देखते हुये इन्हे भी न्यायोचित रूपसे कोल उत्पादन वृध्दीमेंसक्रियसहभागिता पुरस्कार योजना के तहत न्यूनतम दस हजार रूपये की राशि दशहरा त्यौहार के पूर्व देना चाहिये। कोल उद्योग के सभी अनुषंगी कम्पनी में कार्यरत सभी ठेका श्रमिकों को दशहरा त्यौहार के पूर्व न्यूनतम रु. 10,000/- ( दस हजार रूपये) की राशि परफॉरमेंस लिंक्ड रिवॉर्ड के तहत देने के सम्बंध में मंत्रालय स्तर से समुचित कार्यवाही ठेका मजदूरों के हित में न्याय संगत होगा