
विधानसभा निर्वाचन हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिया गया ऑनलाइन प्रशिक्षण
बेमेतरा – भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा विधानसभा आम निर्वाचन- 2023 के कार्यक्रम जारी होने के बाद कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पीएस एल्मा के निर्देशानुसार ETPBMS, CVIGIL, Suvidha एवं ENCORE Portal के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ऑनलाइन प्रशिक्षण रखा गया। उक्त प्रशिक्षण में ETPBMS सत्र 10.30 से 11.30 बजे तक समस्त RO/ARO अपनी टेक्निकल टीम के साथ सभी सहायक programers एवं विषय से संबंधित नोडल अधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान उन्होंने सुविधा एंड एनकॉर ऑनलाइन नॉमिनेशन की पोर्टल प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। जिले के रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग अफसरों, आईटी नोडल, सहायक नोडल, प्रोग्रामर व ऑपरेटर्स को ऑनलाइन नॉमिनेशन एनकॉर सुविधा ऐप, पोस्टल बैलेट के बारे में विस्तार से बताया। पहली बार विधानसभा निर्वाचन के लिए एक नई ईएसएमएस निर्वाचन जब्ती प्रबंधन प्रणाली शुरू की जा रही हैं, ताकि प्रलोभन मुक्त निर्वाचन सुनिश्चित करने के लिए निगरानी बढ़ाई जा सकें। आईटी टीम RO/ARO को वेब पोर्टल एवं ऐप के बारे में प्रशिक्षण एवं जानकारी दी गई। इस अवसर पर एसडीएम सुरुचि सिंह, विश्वास राव मस्के, भूपेंद्र जोशी, डिप्टी कलेक्टर पिंकी मनहर सहित संबंधित कर्मचारी उपस्थित थे।