
साजा पुलिस ने फरार 3 स्थायी वारंटीयों को किया गिरफ्तार
बेमेतरा – आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर, पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा स्थायी वारंटियो को पकड़ने हेतु ऑपरेशन ईगल अभियान चलाया जा रहा हैं, जिसके तहत थाना साजा पुलिस के द्वारा न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 205/2019, अपराध क्रमांक 16/2019 धारा 279, 337, 427 भादवि में फरार चल रहें स्थाई वारंटी करन सिंह पिता अजित सिंह उम्र 39 साल साकिन वार्ड नं. 39 भिलाई थाना पुरानी भिलाई जिला दुर्ग एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय के प्रकरण क्र. 999/18, धारा 138 NIA एक्ट के मामले में फरार चल रहें स्थायी वारंटी कौशलेश पटेल पिता पिताम्बर पटेल उम्र 27 साल साकिन सोनपुरी थाना साजा जिला बेमेतरा एवं तुकेश पटेल पिता पिताम्बर पटेल उम्र 27 साल साकिन सोनपुरी थाना साजा जिला बेमेतरा को मुखबीर की सुचना से पकड़ा गया। उपरोक्त वारंटियों को न्यायालय में पेश किया गया हैं। उपरोक्त कार्यवाही में थाना साजा प्रभारी मुकेश यादव एवं अन्य थाना स्टाफ का सराहनीय भूमिका रही।