
जशपुरनगर : कलेक्टर सिगीबहार ककून बैंक के लिए 10 लाख की दी प्रशासकीय स्वीकृति
गौठान से जुड़कर महिलाएं कोसा से धागा करण का कार्य करेंगी।
ककून बैंक स्व-सहायता समूह को कच्चा माल उपलब्ध कराएगी
समूह की महिलाए धागाकरण से माह में 7 हजार से 8 हजार तक आमदनी अर्जित करेगें
जशपुरनगर 01 अप्रैल 2021कलेक्टर महादेव कावरे सार्थक प्रयास से गौठान में स्व-सहायता समूह की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है । इसी कड़ी में फरसाबहार विकास खंड के ककून बैंक को सिंगीबहार स्व-सहायता समूह की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए और गैठान में महिलाओं को कोसा से धागाकरण कार्य से जोड़ा जा रहा । कलेक्टर ने खनिज न्याय निधि मद से सिगीबहार ककून बैंक को 10 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। उन्होंने कहा कि समूह की महिलाएं ककून बैंक से धागा करण कार्य के लिए कच्चा माल के लिए पैसा लेगी और धागा कर का कार्य करने के उपरांत कच्चा माल का पैसा बैक को वापस करेगी और उसे जो मुनाफा होगा वह समूह की महिलाओं का शुद्ध होगा। इसके लिए महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। ताकि कोसा धागरण से महिलाएं अधिक संख्या में जुड़ सके। समूह की एक महिलाएं धागरण से माह में 7 हजार से लेकर 8 हजार तक आमदनी अर्जित कर सकेगी।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]