
Uncategorized
गरियाबंद, 7 अगस्त 2025 | गरियाबंद जिले के मैनपुर तहसील अंतर्गत झरियाबाहरा गांव में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है। तीन बच्चों की मां 29 वर्षीय उषाबाई यादव का शव उसके घर की बाड़ी में मिला है। शव के चेहरे पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे मामले को लेकर हत्या की आशंका भी जताई जा रही है।
मामले की सूचना पर मैनपुर थाना प्रभारी शिवशंकर हुर्रा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। उषाबाई की शादी अमृत यादव से लव मैरिज के रूप में हुई थी। घटना के वक्त अमृत यादव रोज़मर्रा के काम से बाहर गया हुआ था।
स्थानीय ग्रामीणों के बीच इस घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं — कुछ इसे आत्महत्या मान रहे हैं तो कई इसे हत्या बता रहे हैं। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
“झरियाबाहरा गांव में महिला का शव बाड़ी में मिला है। उसके चेहरे पर चोट के निशान हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।” – शिवशंकर हुर्रा, थाना प्रभारी मैनपुर