
प्रथम दिवस 9 लोगों ने लिया नामांकन
बेमेतरा – विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के दूसरे चरण के लिए नामांकन के आज प्रथम दिवस 9 लोगों ने नामांकन लिया। जिलें के तीनों विधानसभा के विधानसभा साजा 3, बेमेतरा से 5, नवागढ़ से 1, कुल 9 लोगों ने नामांकन फार्म खरीदा। प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा साजा से रविन्द्र चौबे (INC), संजीव अग्रवाल (निर्दलीय), संतोष सिंह (निर्दलीय), विधानसभा नवागढ़ से मणिशंकर दिवाकर (शक्ति सेना), विधानसभा बेमेतरा से संजीव अग्रवाल (निर्दलीय), आशीष कुमार छाबड़ा (INC), अर्जुन सिंह ठाकुर (निर्दलीय), उमाशंकर यादव (निर्दलीय), सुखदेव टंडन (निर्दलीय) ने नामांकन लिया।












