
बलरामपुर: छ.ग. स्वास्थ्य फेडरेशन द्वारा अनिश्चित काल हड़ताल को लेकर मुख्यमंत्री भुपेश बघेल को ज्ञापन
बलरामपुर स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत् एएनएम एमपीडब्ल्यू नर्सिग संवर्ग एवं चिकित्सकों कि लंबित मांगों को चर्चा करने बावत् स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत् एएनएम एमपीडब्ल्यू नर्सिग संवर्ग एवं चिकित्सकों द्वारा अपने जायज मांगों के संबंध में अनेक बार पत्राचार किया गया है।किन्तु आज पर्यन्त तक मांगे लंबित है। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों एवं अधिकारियों कि मांगो को शासन प्र्रशासन द्वारा नजर अदांज किया जाता रहा है।साथ ही अभी तक अनूपूरक बजट मेें भी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों एवं अधिकारियों कि उपेक्षा कि गई को लेकर छग स्वास्थ्य फेडरेशन द्वारा आज दिनांक 21 अगस्त 2023 को अनिश्चित काल हड़ताल का ज्ञापन मुख्यमंत्री भुपेश बघेल छग शासन के समक्ष रखा गया है