
SST निगरानी टीम ने टेमरी चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान 85.90 हजार रूपये सहित कार को किया जप्त
बेमेतरा – आगामी विधान सभा चुनाव के लिये आदर्श आचार सहिता लगने के बाद बेमेतरा जिले में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश पर स्वतंत्र, निष्पक्ष, शान्ति पूर्ण एवं पारदर्शिता के साथ निर्वाचन कार्य संपादित करने के लिए SST एवं FST निगरानी टीम का गठन किया गया हैं। आगामी विधान सभा चुनाव के लिये आदर्श आचार सहिता लगने के बाद स्थानीय स्तर पर तैयारी की गई हैैं। जिले के कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी पीएस एल्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन में जिलें के विभिन्न मार्गो में SST/FST निगरानी टीम का गठन किया गया हैैं। SST निगरानी टीम जो चेक पोस्ट में 24 घंटे तैनात हैं विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए SST/FST निगरानी टीम का गठन किया गया है। आज 2 नवंबर को SST निगरानी टीम ने थाना बेमेतरा क्षेत्रांतर्गत बेमेतरा सिमगा मार्ग पर स्थित टेमरी चेक पोस्ट/बैरियर पर कार्यवाही की गई है। SST निगरानी टीम ने बेमेतरा सिमगा मार्ग टेमरी चेक पोस्ट/नाका पर वाहन चेकिंग के दौरान बेमेतरा तरफ से आ रही स्वीफ्ट कार क्रमांक CG 04 LN 1615 में जांच के दौरान 85 हजार 900 रूपये मिला, उक्त रकम वाहन के चालक सेमंत कुमार पाल उम्र 32 साल साकिन संजय नगर टिकरापारा रायपुर से मौके पर उक्त रकम को रखने एवं परिवहन करने के संबंध में पुछताछ करने पर किसी प्रकार का वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर 85 हजार 900 रूपये एवं स्वीफ्ट कार क्रमांक CG 04 LN 1615 कीमती 03 लाख रूपये को जप्त किया गया हैं। इस दौरान SST निगरानी टीम प्रभारी राजित पांडेय (RAEO), प्रधान आरक्षक गोपाल ध्रुव, आरक्षक रामगोपाल निषाद, कोटवार नीलेश कुमार बांधे एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहें।