छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंदेशब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यसरगुजा
Trending

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026: अंबिकापुर में जागरूकता रथ और बाइक रैली रवाना

अंबिकापुर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 का शुभारंभ। कलेक्टर और एसएसपी ने जागरूकता रथ व बाइक रैली को हरी झंडी दिखाई। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने का लक्ष्य।

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 का शुभारंभ, जागरूकता रथ को दिखाई गई हरी झंडी

अंबिकापुर | 02 जनवरी 2026|राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह वर्ष 2026 के तहत एक माह तक चलने वाले यातायात जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ आज घड़ी चौक स्थित यातायात कार्यालय अंबिकापुर में किया गया। यह कार्यक्रम 01 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 तक निरंतर संचालित किया जाएगा। कार्यक्रम के अंतर्गत तैयार किए गए जागरूकता रथ एवं मोटरसाइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

WhatsApp Image 2025-10-31 at 2.58.20 PM (1)
WhatsApp-Image-2025-10-31-at-2.41.35-PM-300x300

कार्यक्रम में बताया गया कि बीते वर्ष की तुलना में इस वर्ष यातायात नियमों के बेहतर पालन से सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर में कमी दर्ज की गई है। समीक्षा के आधार पर सड़क दुर्घटनाओं के प्रमुख पांच कारण सामने आए हैं, जिनमें दोपहिया वाहन में तीन सवारी, बिना हेलमेट वाहन चलाना, ओवरस्पीड, शराब पीकर वाहन चलाना एवं ओवरटेक करना शामिल है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा राजेश अग्रवाल के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं एवं उनसे होने वाली मृत्यु दर में कमी लाना है।

कार्यक्रम में कलेक्टर सरगुजा अजीत वसंत एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल ने आम जनता से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। साथ ही प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से इस जागरूकता अभियान के अधिकतम प्रचार-प्रसार का आग्रह किया गया।

mantr
66071dc5-2d9e-4236-bea3-b3073018714b

कार्यक्रम में नगर पुलिस अधीक्षक राहुल बंसल, सहायक आयुक्त/क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अंबिकापुर विनय सोनी, नवा विहान नशा मुक्ति अभियान के संयोजक मंगल पांडेय, समन्वयक अनिल कुमार मिश्रा, पर्वतारोही जितेंद्र प्रताप, दिव्या राजवाड़े तथा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंबिकापुर की कक्षा 12वीं की छात्राओं ने वाहन चलाते समय यातायात नियमों के पालन के लिए प्रेरित किया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा अमोलक सिंह ढिल्लो ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में उपस्थित आम नागरिकों, पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों एवं मीडिया प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का मंच संचालन सुनीता दास (शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, अंबिकापुर) द्वारा किया गया। इस अवसर पर लगभग 150 नागरिक, पुलिस अधिकारी-कर्मचारी एवं मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के अंतर्गत तैयार किए गए जागरूकता रथ एवं मोटरसाइकिल रैली को कलेक्टर अजीत वसंत और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

 

Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.16.07 AM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.19.38 AM
WhatsApp Image 2025-08-06 at 11.20.46 PM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.25.37 AM

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!