
त्रिकुंडा राशन घोटाला: 35 किलो की जगह 15–20 किलो देने का आरोप, SDM ने जांच का दिया भरोसा
बलरामपुर जिले के त्रिकुंडा गांव में राशन दुकान संचालक पर मानक से कम राशन वितरण का आरोप। 50 से अधिक हितग्राहियों के साथ धोखाधड़ी का दावा, SDM ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया।
त्रिकुंडा में राशन वितरण में गड़बड़ी का आरोप, ग्रामीणों में आक्रोश, SDM ने जांच का दिया आश्वासन
बलरामपुर | 03 जनवरी 2026|बलरामपुर जिले के ग्राम पंचायत त्रिकुंडा में शासकीय राशन दुकान संचालक पर ग्रामीणों को मानक से कम राशन देने के गंभीर आरोप लगे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि शासन की ओर से उन्हें पहले की तरह पूरा आवंटन और पूर्ण वजन में राशन प्राप्त हो रहा है, इसके बावजूद राशन दुकान संचालक हितग्राहियों को कम मात्रा में अनाज वितरित कर रहा है।
ग्रामीणों के अनुसार जिन हितग्राहियों को 35 किलोग्राम राशन मिलना चाहिए, उन्हें किसी को 20 किलोग्राम, तो किसी को 15 किलोग्राम ही दिया जा रहा है। यह गड़बड़ी केवल एक-दो लोगों तक सीमित नहीं है, बल्कि लगभग 50 से अधिक हितग्राहियों के साथ धोखाधड़ी किए जाने का आरोप लगाया गया है।
गांव में तनाव, SDM को सौंपा गया ज्ञापन
बताया जा रहा है कि बीते पांच दिनों से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। आक्रोशित ग्रामीणों ने इस मामले को लेकर रामानुजगंज SDM कार्यालय में ज्ञापन सौंपते हुए राशन दुकान संचालक के खिलाफ जांच और कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह राशन में कटौती करना गरीबों के पेट पर सीधा हमला है।
मामले को लेकर जब जिला संवाददाता ने SDM से बातचीत की, तो उन्होंने कहा कि शिकायत को गंभीरता से लिया गया है और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।












