
नववर्ष पर छत्तीसगढ़ विधानसभा कैलेंडर-2026 का विमोचन, अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने जारी की डायरी व डॉक्यूमेंट्री
छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने नववर्ष के अवसर पर विधानसभा कैलेंडर-2026, डायरी, अपने अध्यक्षीय कार्यकाल के दो वर्षों पर आधारित पुस्तक और विधानसभा पर बनी संक्षिप्त डॉक्यूमेंट्री का विमोचन किया।
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने नववर्ष के अवसर पर निवास कार्यालय स्थित अपने कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ विधानसभा कैलेंडर-2026, विधानसभा की डायरी, अपने अध्यक्षीय कार्यकाल के दो वर्षों पर आधारित पुस्तक का विमोचन किया। इसके साथ ही विधानसभा पर आधारित एक संक्षिप्त डॉक्यूमेंट्री का भी अवलोकन किया गया।
इस अवसर पर आयोजित विमोचन कार्यक्रम में माननीय नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप, कौशल विकास मंत्री खुशवंत गुरु, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय सहित कई विधायक उपस्थित रहे। इनमें मोतीलाल साहू, पुरंदर मिश्रा और सुनील सोनी भी शामिल थे।
कार्यक्रम में विधानसभा सचिव और अधिकारीगण की भी उपस्थिति रही। डॉ. रमन सिंह ने कहा कि ये प्रकाशन और डॉक्यूमेंट्री विधानसभा की कार्यप्रणाली, संसदीय परंपराओं और लोकतांत्रिक मूल्यों को आम जनता तक पहुंचाने में सहायक सिद्ध होंगे।












