
बेमेतरा कांग्रेस प्रत्याशी आशीष छाबड़ा कर रहें सघन प्रचार
बेमेतरा – बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी आशीष छाबड़ा धुंआधार चुनाव प्रचार कर रहें हैं। ग्रामीणजनों से डोर टू डोर भेंट मुलाकात कर जन समर्थन जुटा रहें। कांग्रेस पार्टी से प्रत्याशी घोषित होने के बाद लगातार जनसंपर्क कर अपने और कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहें हैं। उनके साथ क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसजन कंधे से कंधे मिला कर चल रहें हैं, भूपेश बघेल के पांच साल के विकास कार्यो से ग्रामीणों में काफी उत्साह हैं। आज आशीष छाबड़ा का सघन दौरा कार्यक्रम बहुनवागांव, सिरवाबांधा, गांगपुर, लोलेसरा, बहेरा, बैंजी, मुडपार, भोईनाभाठा, मोहतरा, पिपरभठ्ठा, बहेरा, कुसमी, सोनभठ्ठा, तेन्दूभाठा, में जनसंपर्क किया गया।