
नेवासपुर में शराब कोचिये से 22 पौवा देशी शराब जप्त
बेमेतरा – 16 जून को अवैध शराब बिक्री का 1 प्रकरण दर्ज कर 1 आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (1) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत वैधानिक कार्यवाही की गई हैं। थाना दाढी के ग्राम नेवासपुर निवासी हसिना बेगम पति शिवनारायण बंजारे उम्र 68 साल से कुल 22 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 1760 रूपये, शराब बिक्री रकम 250 रूपये कुल जुमला कीमती 2010 रूपये जप्त कर कार्यावाही की जा रही हैं।