
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंराज्यरायगढ़
जांजगीर-चांपा जिला कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला को मातृ शोक*
नव पदस्थ कलेक्टर की 74 वर्षीय माताजी श्रीमती ऐश्वर्या शुक्ला का 16 जून को हुआ निधन*
जांजगीर-चांपा जिला कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला को मातृ शोक*
*नव पदस्थ कलेक्टर की 74 वर्षीय माताजी श्रीमती ऐश्वर्या शुक्ला का 16 जून को हुआ निधन*
सक्ती- जांजगीर-चांपा जिले के नव पदस्थ कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला की पूज्य माता जी श्रीमती ऐश्वर्या शुक्ला का 74 वर्ष की उम्र में 16 जून 2021 को निधन हो गया, वे अपने पीछे भरा- पूरा परिवार बिलखता छोड़ गई, तथा श्रीमती ऐश्वर्या शुक्ला जांजगीर-चांपा जिले के मालखरौदा विकासखंड के नगर पंचायत अड़भार निवासी विकास चौबे की बहन थी, तथा उनके निधन पर लोगों ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है, तथा श्रीमती ऐश्वर्या शुक्ला काफी मृदुभाषी,मिलनसार एवं धार्मिक विचारों वाली महिला थी, श्रीमती ऐश्वर्या शुक्ला का अंतिम संस्कार उनके गृह ग्राम रायगढ़ में किया जाएगा












