
डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जांता में मनाया गया भारतीय संविधान दिवस
बेमेतरा – डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जांता मे प्रतिवर्ष के भाँति इस वर्ष भी विद्यालय में सविधान दिवस मनाया गया। इस उपलक्ष्य में संस्था के प्राचार्य पीएल जायसवाल ने सर्वप्रथम डॉ साहब भीमराव अंबेडकर को पुष्प गुच्छ व माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। स्कूल के सामाजिक विज्ञान की शिक्षिका श्रीमती सरिता साहू एवं ललित देवांगन के द्वारा छात्र छात्रों को सविधान के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। ज्ञानेश्वर साहू द्वारा इंग्लिश व छोटु राम साहू द्वारा हिंदी में विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं, शिक्षकों को सविधान प्रतिज्ञा कराया गया।
सविधान के विशेष नीव को बताते हुए बच्चों ने भाषण प्रस्तुत किया। स्कूल के चारों हाऊस दयानंद, महात्मानन्द, श्रद्धानन्द व विवेकानंद के मध्य अनेकों प्रतियोगिता आयोजित किया गया, जैसे निबंध लेखन प्रतियोगिता, बेनर पोस्टर प्रतियोगिता, वादविवाद प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आदि कराया गया। जिसमें छात्र छात्राओं ने बढ़चढ़ कर संविधान दिवस के इन सभी प्रतियोगिताओ व कार्यक्रम मे भाग लिए। जिसमें श्रद्धानन्द हाऊस 9 अंको के साथ प्रथम, महात्मानन्द हाऊस 3 अंको के साथ द्वितीय, दयानन्द हाऊस 2 अंको के साथ तृतीय व विवेकानंद हाऊस 1 अंकों के साथ चतुर्थ रहा। मंच संचालन छोटु राम साहु ने किया व संगीत शिक्षक राजा तन्तुवेय व कैलाश के मागदर्शन सविंधान दिवस मनाया गया। संस्था प्राचार्य पीएल जायसवाल ने बताया कि 26 नवबंर का दिन हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण हैं, इस दिन डॉ साहब भीमराव अंबेडकर के द्वारा पूरे 2 वर्ष 11 माह व 18 दिन के कड़ी मेहनत से हमारा सविधान तैयार हुआ था। 26 नवम्बर के दिन को सविधान दिवस के रूप में मनाते हैं। भारतीय संविधान की इतिहास को विस्तार से अपने भाषण में बताया कि हमारा संविधान विश्व की सबसे जटिल व एक बहुत बड़ा सविंधान हैैं। इस उपलक्ष्य में विद्यालय से शिक्षक ललित देवागन, राहुल पटेल, अखिलेश पटेल, ज्ञानेश्वर साहू, निशु गुप्ता, अनिल कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, अमित कुमार, आयुषी जैन, कैलाश सिंह, राजा तनतुवे, छोटू राम साहू, मनीषा सोनी, सविता साहू, रेणुका पटेल, रितिका साहू, आरती धीवर, सरिता साहू, सुमित्रा पटेल, दीपिका वर्मा, सुखदेव साहू, विजय चंद्राकर, गीता साहू, नरेश साहू आदि सभी ने आज के कार्यक्रम के सफल आयोजन में अपनी महत्वपूर्ण सहभागिता निभाई।