
नाबालिग बालिका को शादी का झांसा देकर अनाचार करने के मामले कार्यवाही।
नाबालिग बालिका को शादी का झांसा देकर अनाचार करने के मामले कार्यवाही।
नाबालिग बालिका को शादी का झांसा देकर बहला फुसला कर जबरन अनाचार करने के मामले मे सरगुजा पुलिस की सख्त कार्यवाही।
थाना सीतापुर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर आरोपी को किया गया गिरफ्तार।
सरगुजा// दिनांक 06/03/24 को थाना सीतापुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी की नाबालिग लड़की का जानपहचान वर्ष 2023 मे जरहापारा निवासी कुलदीप बेक से हुआ था, घटना दिनांक 29/01/23 कों उक्त युवक प्रार्थी की नाबालिग लड़की कों बहला फुसला कर बाहर ले जाकर शादी करने का झांसा देकर जबरन अनाचार किया गया और शादी करने की बात बोलकर कई बार जबरन सम्बन्ध बनाया हैं, प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना सीतापुर मे अपराध क्रमांक 62/24 धारा 376, 376(2) (एन),363, 366(ए)भा.द.वि. एवं पोक्सो एक्ट की धारा 5,6 का अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया गया।
दौरान विवेचना पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले मे कुलदीप बेक उम्र 20 वर्ष साकिन आरा जरहापारा सीतापुर कों पकड़कर पूछताछ किया गया, जो आरोपी द्वारा घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया, जो आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाता हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना सीतापुर से सहायक उप निरीक्षक शिवचरण साहू, शशिप्रभा दास, महिला आरक्षक लक्ष्मनिया टोप्पो, आरक्षक पंकज देवांगन, संजय एक्का, धनकेश्वर यादव, मनोहर पैकरा शामिल रहे।