
जशपुरनगर : सद्भावना भवन जनपद पंचायत फरसाबहार में 17 दिसम्बर 2021 को लर्निंग लाइसेंस शिविर आयोजित 17 दिसम्बर 2021 दिन शुक्रवार को जिला परिवहन कार्यालय जशपुर पूर्ण रूप से बंद रहेगी
जशपुरनगर : सद्भावना भवन जनपद पंचायत फरसाबहार में 17 दिसम्बर 2021 को लर्निंग लाइसेंस शिविर आयोजित 17 दिसम्बर 2021 दिन शुक्रवार को जिला परिवहन कार्यालय जशपुर पूर्ण रूप से बंद रहेगी
जशपुरनगर 15 दिसम्बर 2021कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के निर्देशन में एवं जिला परिवहन अधिकारी के मार्गदर्शन में जिला परिवहन कार्यालय द्वारा आम जनता की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए वाहन चालन के लिये चालक लाइसेंस धारित करने हेतु सद्भावना भवन, जनपद पंचायत फरसाबहार में 17 दिसम्बर 2021 दिन शुक्रवार को लर्निंग लाइसेंस जारी किये जाने के लिए एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
जिला परिवाहन अधिकारी ने बताया है कि 17 दिसम्बर 2021 दिन शुक्रवार को जिला परिवहन कार्यालय जशपुर पूर्ण रूप से बंद रहेगी। किसी भी प्रकार का शासकीय कार्यो का सम्पादन नहीं किया जायेगा। उन्होंने समस्त आवेदकों से अपील की है कि लर्निंग लाइसेंस के लिए किसी भी लोक सेवा केन्द्र और च्वाईस सेंटर से ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं या परिवहन विभाग की वेवसाईट- चंतपअंींदण्हवअण्पद से स्वयं ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं एवं 17 दिसम्बर का स्लॉट (एपॉईन्टमेंट) लेकर सद्भावना भवन जनपद पंचायत फरसाबहार में 17 दिसम्बर 2021 को आवेदन के साथ उपस्थित होकर इस शिविर का लाभ ले सकते हैं।