
ट्रेन की लेटलतीफी सहित अन्य समस्याओं को दूर करने के लिए रेलवे महाप्रबंधक को सुभाष गोयल ने पत्र लिखा
गोपाल सिंह विद्रोही/ बिश्रामपुर –राज्य उपभोक्ता संरक्षण परिषद के सदस्य सुभाष गोयल ने पत्र के माध्यम से साउथ ईस्टर्न मध्य रेलवे बिलासपुर के महाप्रबंधक आलोक कुमार को सुरगुजा अंचल के यात्रियों को ट्रेन संचालन में हो रही परेशानियों से अवगत करा कर सुचारू संचालन की माँग की।
महाप्रबंधक, साउथ ईस्टर्न मध्य रेलवे बिलासपुर आलोक कुमार को लिख अपने पत्र में श्री गोयल ने उल्लेख किया है कि सरगुजा अंचल से संचालित विभिन्न ट्रेनों के संबंध में आपका ध्यान आकर्षिक करना चाहता हूँ जिसमे ट्रेन क्रमांक 04043/04044 जो कि अम्बिकापुर से हजरत निजामुदीन (दिल्ली) की सरगुजासे एक मात्र स्पेशल ट्रेल संचालितत है, जिस पर यात्रियों को भरी असुविधा का सामनाकरना पड़ रहा है। ट्रेन का स्टापेज विश्रामपुर में किया जाना अतिआवश्यक है क्योंकी विश्रामपुर एक कोयलाचल क्षेत्र है यहाँ देश के विभिन्न राज्यो के लोग निवास करते है। जिन्हे इस ट्रेन की अतिआवश्यकता है। विश्रामपुर से अम्बिकापुर स्टेशन की दूरी 27 कि.मी. है और इतनी सुबह विश्रामपुर से कोई भी यात्री बस या टेक्सी का संचालन नहीं है। उसी तरह ट्रेन की वापसी का समय भी काफी रात का है जिस कारण यात्रियो को अपने निवास जाने में परेशानियो का सामना करना पड़ता है। सरगुजा अंचल आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है यहा के यात्री मध्यम वर्गीय यात्री है इसलिए उक्त ट्रेन में कम से कम 5 बोगी स्लीपर की जोड़ना अतिआवश्यक है। उक्त ट्रेन क्षेत्र वासियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण ट्रेन है जो कि सीधे देश की राजधानी को जोड़ती है इसलिए उक्त ट्रेन का संचालन सप्ताह में 2 बार किया जाना अतिआवश्यक है। ट्रेन क्रमांक 11265/11266 जो अम्बिकापुर से जबलपुर के मध्य संचालित है यह एक मात्र ही ट्रेन है जो कि कटनी – जबलपुर क्षेत्र को सरगुजा अंचल से जोडती है, इस ट्रेन का स्टापेज सूरजपुर जिला होने के कारण समीपस्थ सूरजपुर रोड़ स्टेशन में किया जाना अति आवश्यक है। जो कि सूरजपुर छ.ग. का एक जिला मुख्यालय है आस-पास के बड़े क्षेत्र जैसे कि भैयाथान, ओड़गी, उचडीह, बसदेई, शिवप्रसाद नगर, जिला मुख्यालय सूरजपुर सहित आस-पास के अन्य क्षेत्र के लिए सूरजपुर रोड़ ही एक मात्र रेलवे स्टेशन है। ट्रेन क्रमांक 18241 / 18242 जो कि अम्बिकापुर से दूर्ग के मध्य संचालित है एक मात्र ट्रेन है जो कि प्रदेश की राजधानी को जोड़ता है। इस ट्रेन प्रतिदिन घण्टो लेट से पहुँचने की शिकायत यात्रियों से मिल रही है जिसको देखते हुए आपसे अनुरोध है कि सरगुजा अंचल के यात्रियों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए इन मांगों पर विचार कर आवश्यक कार्यवाही कर यात्रियों की समस्या का निदान करें।










