
छत्तीसगढ़ में अमानक दवाओं पर कांग्रेस का हमला: “मरीजों की जान से खिलवाड़, खरीदी में भ्रष्टाचार की जांच हो”
छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने पूछा — जब दवाइयां अमानक थीं तो खरीदी क्यों की गई? उन्होंने कहा कि सरकार की लापरवाही से मरीजों की जान खतरे में आई है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
दवाईयां अमानक फिर खरीदी क्यों की गई? मरीजों की जान से खिलवाड़ के जिम्मेदार कौन? – कांग्रेस ने उठाए सवाल
रायपुर / 07 अक्टूबर 2025। छत्तीसगढ़ में कफ सिरप सहित कई दवाइयों पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद प्रदेश कांग्रेस ने सरकार और स्वास्थ्य मंत्री पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने आरोप लगाया कि सरकारी अस्पतालों में दी जाने वाली कई दवाइयां अमानक (Substandard) पाई गई हैं, जिसके चलते मरीजों और मासूम बच्चों के स्वास्थ्य पर खतरा मंडरा गया है।
उन्होंने पूछा कि जब दवाइयां अमानक हैं, तो इनकी खरीदी क्यों की गई? क्या खरीदी के समय गुणवत्ता जांच नहीं की गई थी? ठाकुर ने आरोप लगाया कि “भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी के चलते नियम-कायदों को ताक पर रखकर” दवाइयों की खरीदी की गई। उन्होंने कहा कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए और दवा खरीदी में शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।
अस्पतालों में अमानक दवाइयों का इस्तेमाल
धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि अंबेडकर अस्पताल, डीके सुपर स्पेशलिटी, जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, मोबाइल यूनिटों, आंगनबाड़ी केंद्रों और मितानिनों के माध्यम से गर्भवती महिलाओं और बच्चों को दी गई दवाइयां भी अमानक पाई गई हैं।
उन्होंने कहा, “14 महीने से बच्चों को क्रीमी की दवाई दी जा रही थी जिसे अब प्रतिबंधित कर दिया गया है। जिन बच्चों ने यह दवा ली है, उनके स्वास्थ्य में जो दिक्कतें आई हैं, उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा?”
उन्होंने यह भी बताया कि सरकारी अस्पतालों में ग्लूकोज ड्रिप, सर्जिकल ब्लेड, पेरासिटामोल टैबलेट, सेफिट्रएक्सोन पाउडर, हेपरिन इंजेक्शन, एल्बेंडाजोल टैबलेट, प्रेग्नेंसी किट जैसी दवाइयां और सामग्री अमानक घोषित की गई हैं।
सरकार को मुआवजा देना चाहिए – कांग्रेस
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि सरकार की लापरवाही से मरीजों को नुकसान हुआ है, इसलिए सरकार को पीड़ित मरीजों को मुआवजा देना चाहिए।
साथ ही, उन्होंने मांग की कि जिन कंपनियों की दवाइयां अमानक पाई गई हैं, उनके खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर एजेंसियों को ब्लैकलिस्टेड किया जाए और दवा खरीदी में शामिल अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए
छत्तीसगढ़ में अमानक दवाइयों की खरीदी को लेकर कांग्रेस ने सरकार और स्वास्थ्य मंत्री पर निशाना साधा। धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा– मरीजों की जान से खिलवाड़ हुआ, जांच और कार्रवाई जरूरी है।












