
सुशासन दिवस पर बेमेतरा में होगा कवि सम्मेलन
सुशासन दिवस पर बेमेतरा में होगा कवि सम्मेलन
सामान्य प्रशासन विभाग ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों की सूची जारी की
नवागढ़ में मुख्य अतिथि मंत्री दयाल दास बघेल होंगे, वही बेमेतरा और साजा में विधायक होंगे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
मुख्य अतिथि किसानों को लंबित बोनस राशि का वितरण करेंगे
बेमेतरा – भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व. अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनायी जायेगी। प्रातः 10 बजे भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व अटल बिहारी बाजपेयी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलन पश्चात जनप्रतिनिधियों एवं आमजनता द्वारा सुशासन स्थापित करने संकल्प लिया जाएगा। सुशासन दिवस 25 दिसंबर को ज़िले के चारों विकासखंडों में मुख्य अतिथियों द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2014-15 एवं 2015-16 में धान बेचने वाले कृषकों के लम्बित बोनस राशि वितरण किया जाएगा। छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों की सूची जारी कर दी है। मंत्री दयाल दास बघेल नवागढ़ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे। बेमतरा में मुख्य अतिथि विधायक दीपेश साहू और साजा ब्लॉक में मुख्य अतिथि विधायक ईश्वर साहू किसानों को बोनस राशि प्रमाण पत्र वितरण करेंगे। शाम 6 बजे से अटल संध्या का मंडीपरिसर में आयोजन किया जाएगा। जिसमें कवि सम्मेलन अटल की कविता पाठ, अटल विचार संगोष्टि आयोजित की जाएगी।
ज़िला मुख्यालय बेमेतरा में प्रातः 10 बजे जय स्तंभ चौंक में जनप्रतिनिधियो एवं आम जनता के द्वारा माल्यार्पण, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व अटल बिहारी बाजपेयी को नमन किया जाएगा। शाम 6 बजे कृषि उपज मंडी बेमेतरा में कवि सम्मेलन का आयोजन किया जावेगा। जिसमें रामानन्द त्रिपाठी (हास्य व्यंग्य) कवि एवं मंच संचालक बेमेतरा, पद्मलोचन शर्मा मुहफट (हास्य पैरोडी) कार राजनांदगांव, मनीराम साहू मितान (हास्य व्यंग्य ) सिमगा, ईश्वर साहू अरुण (छत्तीसगढ़ी वीर रस) ठेलका, प्रियंका गुप्ता प्रिया (श्रृंगार रस) खरसिया, अभिषेक पांण्डे युवा कवि/वक्ता कवर्धा द्वारा प्रस्तुती दी जावेगी। मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने शहर के स्थानीय जनप्रतिनिधियों प्रबुद्ध नागरिक पत्रकार एवं आमजन सादर आमंत्रित हैं।