
रेड नदी मुक्तिधाम में बिखरे पड़े चिताओ की लकड़ियों एवं पानी की बोतलों कोएकत्रित कर जनप्रतिनिधियों ने किया सफाई कर किया अग्नि की हवाले लोगों ने की प्रशंसा
प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़ गोपाल सिंह विद्रोही बिश्रामपुर – नगर के उत्साही युवाओं ने रिहंद नदी तट पर स्थित मुक्तिधाम की चीताओ के अवशेष पदार्थों को एकत्रित कर नष्ट किया ।
इस संबंध में जानकारी के अनुसार रिहंद नदी स्थित मुक्तिधाम क्षेत्र होने के कारण प्रतिदिन कई चिताए हर रोज जलती रहती है । चुकी इस तट में कई दर्जन ग्रामों के लोग अंतिम संस्कार के लिए इस मुक्तिधाम पर आते रहते हैं ।स्थिति रहती है कि लोग चिता जलाकर अनावश्यक मृतक के सामानों को बिखेर कर चले जाते हैं। यही नहीं पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार कर चीता के लकड़ी, बांस एवं मृतक का अन्य सामग्री सहित पानी की बोतले यत्र तत्र सर्वत्र बिखेर कर चले जाते है। इस कारण से पूरा रिहंद नदी तट गंदगी से पट जाता है। गंदगी से निजात पाने के लिए श्रमिक नेता देवेंद्र मिश्रा, भाजपा नेता सीती कांत स्वाई, निर्दलीय पार्षद जयप्रकाश यादव, संजीत यादव ,कांग्रेस नेता धर्मेंद्र सिंह ,राजीव हुई आदि ने पूरे रिहांद नदी के आसपास फैले गंदगी की सफाई कर उसे जलाकर नष्ट किया। इन युवाओं नेताओ ने लोगों से अपील की है कि अंतिम संस्कार के दौरान बेकार सामग्री को बिखेरे नहीं अपितु एक जगह रख दे। जिसे नष्ट करने में आसानी हो सके। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व सामाजिक कार्यकर्त्ता शशि नन्हू, सुनील अन्ना आदि युवाओं ने भी समय-समय पर रिहंद नदी की सफाई करते रहते हैं।