
युवती के साथ छेडछाड करने वाले दो आरोपी युवक गिरफ्तार
बेमेतरा – प्रार्थीया ने चौकी देवरबीजा में 20 नवंबर को लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज करायी कि घटना दिनांक 19 नवंबर को अपने पिता एवं भाई के साथ अपने मो.सा. में वापस अपने ग्राम जाने के लिये निकले थे कि मोटरसायकल कमांक सीजी 04 सीयू 8661 में दो लड़के ओमप्रकाश चक्रधारी एवं प्रतीक मानिकपुरी द्वारा हमारे मो०सा० को बार-बार पीछा कर शाम करीबन 7:30 बजे दुर्ग-बेमेतरा मुख्य मार्ग पर प्रतीक मानिकपुरी द्वारा बेईज्जती करने के नियत से हाथ के कलाई को पकडने कि लिखित आवेदन पर अपराध सदर धारा 354, 354 (घ) 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन पर अति.पुलिस अधीक्षक बेमेतरा पंकज पटेल एवं एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के द्वारा चौकी देवरबीजा प्रभारी सउनि सुभाष सिंह व स्टाफ को आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। प्रकरण के विवेचना दौरान जिला बेमेतरा के पुलिस चौकी देवरबीजा थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा क्षेत्रांतर्गत रहने वाले आरोपीयों प्रतीक मानिकपुरी पिता दशरथ दास मानिकपुरी उम्र 24 साल, ओमप्रकाश चक्रधारी पिता रामायण चक्रधारी उम्र 19 साल को 21 नवंबर को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में पुलिस चौकी देवरबीजा प्रभारी सउनि सुभाष सिंह, प्रधान आरक्षक भागवत सिंह, आरक्षक कैलाश पाटिल, रमेश च्रद्रवंशी, रामेश्वर पटेल एवं अन्य थाना स्टाफ का सराहनी भुमिका रही हैैं।