
अंबिकापुर : गुमशुदा बालिका को 2 घंटे के अंदर डायल 112 ने परिवार को सुपुर्द की
अंबिकापुर : गुमशुदा बालिका को 2 घंटे के अंदरडायल 112 ने परिवार को सुपुर्द की
अंबिकापुर : गोधनपुर से लगभग 3 वर्ष की बालिका जो की आज शाम 6 बजे खेलते खेलते अचानक गायब हो गई परिवार के द्वारा खोजबीन करने पर नहीं मिलने के बाद कंट्रोल रूम डायल 112 में फोन किया गया, जिनके द्वारा 2 घंटे के अंदर ही उक्त बालिका को अंबिकापुर के नवापारा इमली पेड़ के पास बालिका मिल गई! जिसकी पहचान कर उनके घर परिवार और स्थानीय लोग की उपस्थिति में कंट्रोल रूम में उन्हें सुपुर्द किया गया!
पुलिस टीम के द्वारा उक्त बच्ची के गुम होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस विभाग के वाट्स ग्रुप इत्यादी माध्यम से गुम होने की जानकारी शेयर करने के साथ पुलिस टीम के द्वारा स्थानीय लोगों से लगातार जानकारी और खोजबीन के बाद अंबिकापुर के नवापारा, इमलीपेड़ के पास बालिका मिल गई जिसमें मुख्य रूप से गांधीनगर पुलिस टीम के प्रधान आरक्षक संजीव कुमार त्रिपाठी, आरक्षक मोहन पवार, आरक्षक केसर सिंह,चालक बालकृष्ण अन्य में सुनील मिश्रा, रत्नेश सिंह एवं उनकी परिवार उपस्थिति में लड़की को बुआनानी नेमन्हति मिंज को पहचान बताकर कर सुपुर्द किया गया! बताया जा रहा है की लड़की का नाम मन्ना खाखा उर्फ बीवी पिता मोहम्मद खाखा, माता महिमा खाखा पता वार्ड नंबर 10 महुआपारा, फुन्डूडिहारी के स्थानीय निवासी हैं। डायल 112 के द्वारा 6 बजे से 8 बजे की बीच उनकी खोज कर उनके परिवार की बुआनानी ने नेमन्हति मिंज को सुपुर्द किया गया।