
दुष्कर्म के मामले में लखनपुर पुलिस ने 24 वर्षीय युवक को दिन बुधवार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा ।

लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सिगीटांना में शादी शुदा महिला के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में लखनपुर पुलिस ने 24 वर्षीय युवक को दिन बुधवार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जेल।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बाबू उर्फ़ सुखनंदन राम पिता कामेश्वर जाति हरिजन उम्र 24 वर्ष ग्राम सिंगीटांना हरिजन पारा निवासी है। अपने गांव के ही पड़ोसी महिला के घर घुसकर महिला को अकेला पाकर 3 फरवरी को मैं तुमसे प्यार करता हूं कह कर जबरन दुष्कर्म किया. जब महिला इसका विरोध करने लगी तो उसे जान से मारने की धमकी व किसी को नहीं बताने की धमकी दी गई। जिसके बाद पीड़ित महिला ने अपने पति व सास-ससुर को घटना की जानकारी दी। इसके बाद महिला के परिवार वालों ने राय मशवरा लेकर 4 जुलाई को महिला अपने परिजन के साथ थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। लखनपुर पुलिस अपराध पंजीबद्ध करते हुए युवक को 4 जुलाई दिन बुधवार को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जिस पर युवक ने अपना जुर्म कबूल किया .फिर लखनपुर पुलिस ने धारा 376 506 450 के तहत आरोपी युवक बाबू उफं सुखनंदन राम को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जेल।
इस पूरी कार्यवाही में लखनपुर पुलिस उप निरीक्षक – सुरेश चंद मिंज, प्रधान आरक्षक गोधन पोर्ते, इंदर देव भगत, अरुण दुबे, आरक्षक दशरथ रजवाड़े, शेषनाथ श्याम सहित अन्य सक्रिय रहे।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]











