
डोंगरगढ़ ब्लॉक के समीपस्थ ग्राम – कातलवाही में सनातन हिन्दू धर्मोत्सव समिति द्वारा चलाये जा रहे वृक्षारोपण एवं संरक्षण कार्यक्रम
आज तारीख 17/06/2021 दिन गुरुवार को डोंगरगढ़ ब्लॉक के समीपस्थ ग्राम – कातलवाही में सनातन हिन्दू धर्मोत्सव समिति द्वारा चलाये जा रहे वृक्षारोपण एवं संरक्षण कार्यक्रम
अंतर्गतग्राम सरपंच श्री टिकेश्वर साहूजी के मार्गदर्शन सामाजिक कार्यों में अग्रणी लोकेश वर्मा के निर्देशन साथ ही गाँव के ही मेहनती युवा कृषक स्वास्तिक ऑर्गेनिक एंड वार्मिंकल्चर केंद्र के संचालक ऑर्गेनिक खाद एवं प्राकृतिक खाद के निर्माता एवं विक्रेता जीवन वर्मा के विशेष सहयोग जागरूक ग्रामीण युवाओं तथा समिति के सदस्यो द्वारा ग्राम पंचायत भवन एवं मुक्तिधाम में वृक्षारोपण का कार्य किया गया । जिसमे विभिन्न छायादार ,प्राकृतिक एवं मानव जीवनोपयोगी वृक्ष लगाया गया साथ ही गाँव के ग्रामीणजनों को भी वृक्षारोपण एवं उनके संरक्षण का महत्व समझाते हुए अधिक से अधिक वृक्षारोपण कार्य करने जागरूक किया गया, जीवन वर्मा द्वारा समिति को वृक्षारोपण के महत्व को समझते हुए समिति को दो पैकेट प्राकृतिक खाद उपहार स्वरूप भेंट करने पर समिति द्वारा आभार व्यक्त किया गया । उक्त कार्यक्रम में ग्रामीण युवा जितेंद्र वर्मा, अशोक जंघेल, टुम्मन वर्मा, अनिल जंघेल, शैलेश साहू, नरेंद्र साहू, दीपक बंजारे, भागचंद बंजारे तथा समिति के अशोक वर्मा ,अभिषेक अग्रवाल, दुर्गेश विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे ।
राजनांदगांव से मानसिंग की रिपोर्ट……
मानसिंह वर्मा पापा जी
संतोषी वर्मा मम्मी जी
सुभीया वर्मा दादी जी
जिर्जोधन वर्मा दादा जी
भगती वर्मा चाचा जी
भव्या वर्मा बड़ी बहन
त्रिवेणी नानी जी
दशरथ नाना जी
भारती मौसी जी
लोकेश्वरी वर्मा बुआ जी
उपेन्द्र वर्मा चाचा जी
समस्त वर्मा परिवार की ओर से बच्चे को बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं ……