
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंबलरामपुरब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य
लोकसभा आम निर्वाचन-2024 : मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक आज
लोकसभा आम निर्वाचन-2024 : मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक आज
बलरामपुर/ लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के सम्बन्ध में भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के द्वारा फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01 जनवरी 2024 हेतु कार्यक्रम पूर्व में जारी किया जा चुका है, जिसके अन्तर्गत 06 जनवरी 2024 को एकीकृत मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन किया जाना प्रस्तावित है। इस सम्बन्ध में संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में 06 जनवरी 2024 प्रातः 11ः00 बजे से सर्व मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक आयोजित की गई है। कलेक्टर रिमिजियुस एक्का ने सर्व मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों से आग्रह किया है कि उक्त बैठक में निर्धारित तिथि व समय पर स्वयं उपस्थित हो अथवा अपने प्रतिनिधि को उपस्थित होने हेतु निर्देशित करने का कष्ट करें।