
एक दिवसीय शरद पूर्णिमा महोत्सव 29 अक्टूबर को
पंडित मनुराज द्विवेदी द्वारा शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति होगा
बेमेतरा – शरद पूर्णिमा महोत्सव समिति बेमेतरा के तत्वाधान में शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर रविवार 29 अक्टूबर को श्री राम मंदिर प्रांगण बेमेतरा में शाम 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक शरद पूर्णिमा महोत्सव कार्यक्रम आयोजित हैं। संस्था के सदस्य अनिल रजक द्वारा जानकारी दिया गया कि डोंगरगढ़ संगीत विद्यालय के शास्त्रीय गायक एवं प्रोफेसर पंडित मनुराज द्विवेदी द्वारा शास्त्री गायन की विशेष प्रस्तुति एवं तबला संगत में राजा शर्मा की मनमोहक प्रस्तुति होगा। कार्यक्रम का शुभारंभ संगीतकार सतानंद यादव बेरा व विश्राम मिश्रा बीजाभाठ द्वारा होगा। महोत्सव में बेमेतरा क्षेत्रों के प्रसिद्ध संगीतकारों गुरुजनों का सम्मान होगा, यह धार्मिक कार्यक्रम हैं इसलिए आचार संहिता का पालन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में समिति एवं श्री राम मंदिर परिवार के पं. शिव पाठक, नारायण पाठक, रामजी पाठक, संतोष साहू, अनिल रजक,भागबली देवांगन, नोहर मानिकपुरी, राजेश योगी, अगम मानिकपुरी, बसंत साहू, कृपा साहू, वीरेंद्र श्रीवास्तव, मोहन मानिकपुरी, धर्मेंद्र साहू, मोहन नंदवाना,पंचू साहू,रिझन सिंह सेन,देवराम साहू,दिनेश कसार, रवि पांडेय, बाबा तंबोली, राजेश रोहरा एवं हेमू त्रिपाठी सहित अनेक सदस्य कार्यक्रम में सहभागिता निभा रहे हैं।