
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंबेमेतराब्रेकिंग न्यूज़राज्य
5 जुआडियों से 1810 रूपये एवं तास जप्त
5 जुआडियों से 1810 रूपये एवं तास जप्त
बेमेतरा – थाना दाढी क्षेत्रांतर्गत के ग्राम कठौतिया बस स्टैण्ड के पास आम जगह में 6 जनवरी को कुछ लोग रूपये पैसे का दांव लगाकर काट पत्ती जुआ खेल रहे हैैं की सुचना पर थाना दाढी पुलिस टीम पहुच कर सुचना के अधार पर रेड कार्यवाही कर 5 जुआड़ी पकडे गये। जिसमें 1 प्रकरण दर्ज कर 5 जुआडियों राजू साहू उम्र 32 साल, रविन्द्र पांडेय उम्र 20 साल, संजय चंद्राकर उम्र 42 साल, जगमोहन चंद्राकर उम्र 37 साल, आनंद चंद्राकर उम्र 25 साल सभी साकिनान कठौतिया थाना दाढी जिला बेमेतरा के विरूद्ध धारा 3 (2) छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषध) अधिनियम 2022 के तहत कार्यावाही की गई हैं। जुआडियों के पास एवं फड से कुल जुमला नगदी 1810 रूपये एवं 52 पत्ती तास को जप्त कर कार्यवाही किया गया हैं।