
कलेक्टर ने किया गोठान में बांस रोपण का शुभारंभ, 30 जून तक सभी गोठानो मे बांस रोपण पूर्ण करने के निर्देश, बाड़ी विकास में लापरवाही पर आरएचईओ का रुका वेतन
प्रभा सिंह यादव/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// कलेक्टर संजीव कुमार झा ने शुक्रवार को बतौली जनपद के आदर्श गोठान मंगारी में बारिश की फुहारों के बीच बांस रोपण कर जिले की गोठानो में बांस रोपण का शुभारंभ किया । उन्होंने 30 जून तक सभी गोठानो में बांस रोपण पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियो को दिए। कलेक्टर ने गोठान का निरीक्षण कर वर्मी खाद, सुपर वर्मी खाद निर्माण, गोबर खरीदी, बाड़ी विकास आदि की जानकारी ली। इस दौरान बाड़ी विकास कार्य मे लापरवाही बरतने पर ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी के वेतन रोकने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने समूह की महिलाओं द्वारा तैयार की जा रही वर्मी खाद एवं सुपर वर्मी खाद का अवलोकन किया और निर्धारित मानक के गुणवत्तापूर्ण वर्मी खाद तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने गोधन न्याय योजना के तहत पशुपालकों से खरीदे गए गोबर को बारिश में सुरक्षित रखने के लिए जरूरी व्यवस्था करने के निर्देश दिए। बाड़ी में लगाये गए ड्रिप सिंचाई व्यवस्था का उपयोग करते हुए सब्जी के साथ ही पपीता और मुनगा के पौधे लगाने कहा। कलेक्टर ने रीपा के तहत गोठान में बेकरी उद्योग स्थापित करने हेतु उपयुक्त स्थल का चयन किया और नोडल अधिकारी एवं जनपद सीईओ को ईकाई स्थापना हेतु शीघ्र आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि जिले के सभी 153 गोठानो में बांस रोपण प्रस्तावित है। बांस वृक्षारोपण त्रि-स्तरीय फेंसिंग को ध्यान में रखते हुए सुनिश्चित करना है। बांस का रोपण गोठान में किये गए तार फेंसिंग और सीपीटी के बीच रिक्त स्थान पर करना है ताकि गौठान की सुरक्षा त्रि-स्तरीय फेंसिंग से सुनिश्चित हो सके। बास वृक्षारोपण हेतु पौधे से पौधे की दूरी 2 मीटर रखना है।
उप संचालक उद्यान कैलाश सिंह पैकरा, जनपद सीईओ विजय नारायण श्रीवास्तव, वैज्ञानिक डॉ प्रशांत शर्मा, डीपीएम राहुल मिश्रा सहित उद्यान एवं वन विभाग के अधिकारी मौजूद थे।