
कलेक्टर ने रमकोला कृषक शिविर एवं नायब तहसीलदार तहसील कार्यालय डाँड़कारवां का किया निरीक्षण
गोपाल सिंह विद्रोही /प्रदेश खबर/ प्रमुख छत्तीसगढ़/कलेक्टर ने तहसील का निरीक्षण कर आरबीसी 6 (4) के लंबित प्रकरणो का समय अवधि में निराकरण करने दिए निर्देश
सूरजपुर/18 जून 2021/ आज कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह ने प्रतापपुर विकासखंड के दूरस्थ क्षेत्र में स्थित रमकोला मे लगे कृषक शिविर का निरीक्षण किया। कलेक्टर के द्वारा निरंतर शासन की योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र हितग्राहियों को प्राप्त हो तथा शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे इसके लिए उन्होंने जिले के सभी विकासखंड में निर्धारित ग्राम पंचायतों में विशेष शिविर का आयोजन किया है जिससे वांछित पात्र हितग्राहियों के समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जा सके। उन्होंने आज जिले के दूरस्थ क्षेत्र में स्थित रामकोला में आयोजित कृषक शिविर पहुंचकर समस्याओं का निराकरण किए जा रहे व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन, खाद बीज का वितरण, वर्मी कंपोस्ट का वितरण, बी वन, नक्शा, खसरा के लिए प्राप्त आवेदनों का निराकरण करने संबंधित विभाग राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, सहकारी विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को निर्देश दिए।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी मरावी, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवभजन मरावी, सीईओ श्री राहुल देव, एसडीएम सीएस पैकरा, नायब तहसीलदार ऋतुराज सिंह, जनपद सीईओ मोहम्मद निजामुद्दीन, विभाग के अधिकारी एवं सचिव, पटवारी सहित अन्य कर्मचारी उपस्थिति थे।
कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह ने वृद्ध जनों से बात की तथा हाल-चाल जानते हुए वृद्धा पेंशन योजना की जानकारी ली। जिस पर वृद्धा पेंशन धारियों ने पेंशन समय पर नहीं मिलने की बात कही जिस पर कलेक्टर ने संबंधित विभाग को निश्चित समयावधि में वृद्धा पेंशन का लाभ पात्र हितग्राहियों को संबंधित विभाग को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने किया नायब तहसीलदार तहसील कार्यालय डाँड़कारवां का निरीक्षण –
आरबीसी 6 (4) की मुआवजा राशि समय में उपलब्ध कराने निर्देश दिए –
आज कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह एवं जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव ने नायब तहसीलदार तहसील कार्यालय डाँडकरवां का निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम सी एस पैकरा, नायब तहसीलदार ऋतुराज सिंह, जनपद सीईओ मोहम्मद निजामुद्दीन सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थिति थे।
कलेक्टर ने तहसील कार्यालय के विभिन्न लंबित प्रकरणो की जानकारी ली। उन्होंने जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र के लंबित प्रकरण को जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए तथा विभिन्न प्रकरणों के पेशी की सुनवाई निश्चित समय अवधि में करने कहा। कलेक्टर ने सीमांकन, फौती नामांतरण, आरबीसी 6-4 की सहायता राशि संबंधित को समय में उपलब्ध कराने कहां। जिससे व्यक्ति को समय में समस्याओ का समाधान हो सके। कलेक्टर ने कम्प्यूटर के माध्यम से आॅनलाईन दर्ज आवेदनों, शिकायतों आदि का भी निरीक्षण किया।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]