
Breaking : छत्तीसगढ़ के एयरफोर्स अफसर और पत्नी ने दिल्ली में किया सुसाइड, 1 साल पहले हुई थी शादी, जांच में जुटी पुलिस
रायपुर। CG Suicide Breaking : छत्तीसगढ़ के रहने वाले इंडियन एयरफोर्स के अफसर और उनकी पत्नी ने सुसाइड कर लिया है। डिफेंस कॉलोनी इलाके के हुडको पैलेस में एयरफोर्स अधिकारी रहे अजयपाल (37) और उनकी पत्नी मोनिका ( 32 ) ने आत्महत्या कर ली। दरअसल, अजयपाल में जहर पी लिया था, जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
CG Suicide Breaking : इसके बाद पत्नी मोनिका घर आई और उन्होंने भी कमरा बंद कर के सुसाइड कर लिया। दोनों ने अपने आवास पर जहरीला पदार्थ पीकर किया सुसाइड किया है। हालांकि, आत्महत्या के कारण का पता नहीं लग पाया है।
CG Suicide Breaking : जानकारी के मुताबिक, अजय पाल ओगरे ने बुधवार देर रात जहर पी लिया था। पत्नी मोनिका अपने कमरे में गई, तो उसने देखा कि पति बेसुध जमीन पर पड़े हुए हैं और उनके मुंह से झाग निकल रहा है। इसे देखकर मोनिका घबरा गई और तुरंत उन्हें अस्पताल लेकर गई। अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों में उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद गुरुवार सुबह मोनिका घर लौटी। पति की मौत से वो बेहद सदमे में थी। उन्होंने भी कमरा बंद कर जहर पी लिया, जिससे उनकी भी मौत हो गई।
एक साल पहले हुई थी शादी
CG Suicide Breaking : पुलिस ने बताया कि घरवालों से बातचीत में पता चला कि करीब एक साल पहले ही दोनों की शादी हुई थी। ऐसे में दोनों के बीच क्या बातचीत हुई या क्या मामला था कि पहले पति और बाद में पत्नी ने खुदकुशी कर ली, ये जांच के बाद ही पता चलेगा। फिलहाल जांजगीर स्थित परिवार दिल्ली के लिए रवाना हो चुका है। पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है।