
*भाजपा जिलाध्यक्ष दीदी रूपकुमारी ओमप्रकाश चौधरी ने कांग्रेस को दिलाया याद खाई थी गंगाजल की कसम*
▪️किसानों का कर्ज माफ (10 दिनों में)
▪️ किसानों का 2 वर्षों का बकाया बोनस का किस्तों में भुगतान
▪️धान का न्यूनतम मूल्य 2500/- रूपये प्रति क्वीं
▪️बिजली बिल आधा (हाफ)
▪️हर घर रोजगार
▪️प्रत्येक परिवार को एक रुपए में 35 किलो चावल
▪️सर्वजन स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत नि:शुल्क इलाज
▪️शिक्षा का अधिकार- फ्री- प्रायमरी से बारहवीं तक और छात्राओं के लिए नर्सरी से पोस्ट ग्रेजुएट तक नि:शुल्क शिक्षा
▪️एक वर्ष के भीतर होमस्टेड नियम जिसमें भूमिहीन 5 सदस्यीय परिवारिक को घर एवं बाड़ी हेतु भूमि प्रदान की जाएगी। शहरी क्षेत्र में आवासहीन परिवार को 2 कमरों का मकान प्रदान किया जावेगा।
▪️वन अधिकार नियम लागू किया जावेगा व महिलाओं की सुरक्षा हेतु सख्त कानून बनाया जावेगा।
▪️शिक्षाकर्मी के दो वर्ष पूर्ण होने पर नियमितीकरण की कार्यवाहीकी जावेगी।
▪️ वृद्धा पेंशन योजना के तहत 60 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को 1000/- रुपये प्रतिमाह, 75 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को 1500/- रुपये प्रतिमाह एवं सभी विधवा महिलाओं को 1000/- प्रतिमाह पेंशन दी जावेगी।
▪️ महिला स्वसहायता समूहों का कर्ज माफ किया जावेगा।
▪️ राज्य में पूर्ण शराबबंदी
▪️ टैक्स में कटौती कर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में राहत दी जावेगी।
*महासमुंद* भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित साहू, जिला अध्यक्ष जसराज (बाला) चंद्राकर भा.ज.यू.मो. एवं जिला भाजपा जिला अध्यक्ष दीदी रूप कुमारी ओम प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन पर भा.ज.यू.मो. के समस्त कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के द्वारा गंगाजल की कसम खाकर मतदाताओं को धोखा देने वाली कांग्रेस की भूपेश सरकार के विरुद्ध हल्ला बोला है। इस कार्यक्रम में जिले के चारों विधायक निवास को युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के द्वारा घेरा गया है। महासमुंद विधायक श्री विनोद चंद्राकर, खल्लारी विधायक श्री द्वारकाधीश यादव, बसना विधायक श्री देवेंद्र बहादुर सिंह, सरायपाली विधायक श्री किस्मत लाल नंद के निवास में जाकर हल्ला बोला गया है। जिसमें युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने नारा लगाया कि गंगाजल की कसम खाने वाले कांग्रेस की भूपेश सरकार होश में आओ। बेरोजगार युवाओं को ढाई वर्ष का बेरोजगारी भत्ता दो, किसानों को समर्थन मूल्य धान का दिया जाए, प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी लागू किया जाए इस प्रकार के और भी जो घोषणा पत्र में गंगाजल की कसम खाने वाली सरकार के घोषणा थे। उन्हें याद दिलाते हुए इनके निवास का घेराव किया गया। भारतीय जनता पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए सरकार ने पहले ही पुलिस की तगड़ी व्यवस्था की गई थी और उन कार्यकर्ताओं को विधायक निवास तक जाने नहीं दिया गया। युवाओं के हाथ में शराब की बॉटलें थी। जिसमें संबंधित विधायक और मुख्यमंत्री के चित्र लगे हुए थे। इस कार्यक्रम को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि मानो अब विपक्ष के लोग कांग्रेस सरकार को वापस भेजना चालू कर दिए हैं। क्योंकि यही कांग्रेस की भूपेश सरकार ने मदाताओ को मुंगेरी लाल के हसीन सपने (लॉलीपॉप) दिखाकर छत्तीसगढ़ के आदिवासी, मजदूर किसान भाइयों से छल, कपट कर के उस पवित्र गंगा मैया को लेकर मदाताओ के समक्ष कांग्रेस ने जो झूठी कसम खाई थी। आज 30 महीने पूरे हो चुके है। इस मधहोस कांग्रेस की भूपेश सरकार को जगाकर शराब की बॉटल जिसमें मुख्यमंत्री और विधायक का फोटो लगी हुई बॉटल लेकर युवा मोर्चा के कार्यकर्ता नारा दे रहे थे कि विधायक डरते हैं, पुलिस को आगे करते है। भूपेश सरकार होस में आओ, गंगाजल के वादे का कसम निभाओ। युवा मोर्चा ने कांग्रेस की भूपेश सरकार से सवाल किया है कि क्या हुआ तेरा वादा? क्या विकास कार्य भूल गए? क्या सरकार को स्वास्थ्य सुविधा की चिंता नही है? छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की भूपेश सरकार जिसने पूर्ण शराब बंधी का वादा किया था, जो अब घर-घर शराब पहुंचा रही है। ऐसे झूठे कसम खाने वाले जन्मजात कांग्रेस के विधायकों को जगा रही है। कांग्रेस के भूपेश सरकार को चाहिए कि बेरोजगारों से किया वादा 2500 बेरोजगारी भत्ता 30 महीने का तुरंत दे, किसानों का धान समर्थन मूल्य पर ले, बचत समस्त बोनस का वितरण जल्द करे, विधवा पेंशन, महिला स्वास्थ्य समिति के साथ, महिला कहा सुरक्षित, महिलाओ के साथ बढ़ता अत्याचार को रोकने जैसे मुद्दों पर कांग्रेस की भूपेश सरकार का उल्टा गिनती चालू हो चुके है। कांग्रेस सरकार ने वादा किया था कि बिजली के बिल हाफ होंगे, लेकिन बिल इतना बढ़ गया है कि लोग पटा भी नही पा रहे है। बिजली विभाग मन माना बिल वसूली कर रही है। किसानों को स्थायी कनेक्शन पंप की फाइल हजारों की संख्या में बिजली विभाग में धूल के परतों में दबी हुई है, गरीबों को प्रधानमंत्री आवास नहीं दिया जा रहा है, कई गरीबों के आवास आज भी अधूरे पड़े है क्योंकि हितग्राहियों को आवास का पैसा नहीं दिया जा रहा है। मंगरेगा कार्य के मजदूरों को समय पर मजदूरी नहीं दिए जाने के कारण मजदूरों को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे आवाज के साथ भा.ज.यू.मो. के समस्त कार्यकर्ताओं ने हल्ला बोला है। वही कांग्रेस की भूपेश सरकार शराब बेचने में मस्त है।
*चिराग की चिंगारी बजरंग लाल सेन की रिपोर्ट…..