
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंबेमेतराब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य
निषाद समाज जमघट के सामुदायिक भवन का विधायक दीपेश साहू नें फीता काटकर किया लोकार्पण
निषाद समाज जमघट के सामुदायिक भवन का विधायक दीपेश साहू नें फीता काटकर किया लोकार्पण
बेमेतरा – गुहा जयंती के सुअवसर पर बेमेतरा विधायक दीपेश साहू ग्राम जमघट पहुंचे, जहाँ निषाद समाज द्वारा भव्य रूप से परम्परिक नृत्य राउत नाचा के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। ततपश्चात श्रीरामचंद्र के छाया चित्र पर पुष्प चढ़ाकर भगवान श्रीराम चंद्र, महाराज गुहाराज निषाद को नमन किया। तत्पश्चात 6.50 लाख की लागत से बने निषाद समाज के सामुदायिक भवन का फीता काटकर लोकार्पण किये। समाज के सदस्यों के द्वारा विधायक दीपेश साहू का पुष्प गुच्छ भेटकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से धनेश यदु जनपद सदस्य, समित तिवारी सरपंच, फागुराम निषाद ग्राम पटेल, सूरज तिवारी, राजू देवांगन, रेवाराम निषाद, परमेश्वर साहू, एवं निषाद समाज के समस्त पदाधिकारी एवं ग्रामवासी उपस्तिथ रहें।