
आज होगा मतगणना कार्य का पूर्वाभ्यास
बेमेतरा – विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2023 मतगणना कार्य का कल 2 दिसंबर (शनिवार) को पूर्वाभ्यास होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पीएस एल्मा ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2023 मतगणना से जुड़े सभी अधिकारी कर्मचारियों को सवेरे 11 बजे मतगणना स्थल पर पूर्वाभ्यास के लिए उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। रिटर्निंग आफिसर, एआरओ, माइक्रो आब्जर्वर, पर्यवेक्षक, गणना सहायक सभी को सौंपे गये दायित्वों को एक बार सिलसिलेवार करना होगा, ताकि 3 दिसम्बर (शनिवार) को होने वाली वास्तविक मतगणना में कोई व्यवहारिक दिक्कत न आये और गणना का कार्य आसानी से सम्पन्न हो सकें। कलेक्टर पीएस एल्मा ने मतगणना से जुड़े अधिकारी कर्मचारियों के साथ ही प्रत्याशियों और उनके प्रतिनिधियों, एजेन्टों से यह भी अपील की हैं कि वे अपने साथ कोई अनुचित सामग्री और मोबाईल फोन मतगणना स्थल पर न लाए। मोबाईल फोन मतगणना कक्ष में ले जाने की अनुमति नहीं है। उन्होंने कहा कि मोबाइल फोन या अन्य कोई सामग्री रखने की मतगणना स्थल पर कोई व्यवस्था नहीं हैं।