
दो दिवसीय ग्रामीण कबड्डी प्रतियोगिता में ग्राम पचीरा की टीम बनी विजेता उपविजेता परसा पारा की टीम रही
दो दिवसीय ग्रामीण कबड्डी प्रतियोगिता में ग्राम पचीरा की टीम बनी विजेता उपविजेता परसा पारा की टीम रही
गोपाल सिंह विद्रोही बिश्रामपुर- दो दिवसीय ग्रामीण कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें परसा पारा ग्रामीण टीम को पचिरा ग्राम की टीम ने प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत गोपालपुर में दो दिवसीय ग्रामीण कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसने 8 ग्रामों की कबड्डी टीम ने भाग लिया। फाइनल मैच में परसा पारा ग्रामीण एवं पचीरा ग्रामीण टीम के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ, जिसमें पचिरा ग्रामीण ने परसा पारा ग्रामीण टीम को परास्त कर प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया ।आयोजन के मुख्य अतिथि जनपद पंचायत सूरजपुर के उपाध्यक्ष नरेंद्र यादव ने दोनों टीमों को बधाई देते हुए कहा कि किसी भी मैच में जीत हार की व्यवस्था बनाई गई है। कोई एक ही टीम विजई होती है तो दूसरी टीम उपविजेता । दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने जबरदस्त अपने हुनर का परिचय दिया ।उपविजेता टीम को निराश होने की जरूरत नहीं है जो हारता है वही वही जीतता है आज नहीं तो कल जीत आपकी होगी। विजेता टीम को बधाई देते हुए नरेंद्र यादव ने कहा कि आप सभी ने खेल का अच्छा प्रदर्शन किया खेल भाईचारा का संदेश देता है ।इस खेल के माध्यम से 8 ग्रामों के लोगों ने आपस में मिला ,मनोरंजन का आनंद लिया एक दूसरे से जान पहचान हुई परिचय बढ़ा ,भाईचारा भी बढ़ेगा। आयोजन समिति के सदस्यों को धन्यवाद देते हुए नरेंद्र यादव ने कहा कि यह आयोजन कर्ताओं को जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है। आप सभी भविष्य में भी इसी तरह से आयोजन करते रहे। हमारे तरफ से जो भी व्यवस्था होगी हम सहयोग करते रहेंग। मंचासीन अतिथियों में सरपंच प्रभुनारायण सिंह , सोसायटी अध्यक्ष अनीश सिंह शामिल थे। प्रतियोगिता के मे सेमी फ़ाइनल में प्रवेश करने वाली टीम नयनपुर ,परसापारा राजापुर,और पचिरा जिसमें परसापारा और पचिरा आपना जगह फ़ाइनल राउंड में बना पाये और दोनो टीमों का प्रदर्शन काफी रोमांचकारी था जिसे दिखने महिला पुरुष युवाओं की भीड़ उमड़ पड़ी रोमांचकारी मैच में आखिरकार पचिरा की टीम विजयी रही |
मैच का संचालन ग्राम पंचायत गोपालपुर के भगत भाई, दीनदयाल,प्रदीप,मिथुन,ओमप्रकाश, एवं उनके साथियों ने बारी बारी से किया। मैच को सफल बनाने मे समस्त ग्राम वासियों के सहयोग रहा।