
बिना भेदभाव के सभी पात्रों को योजनाओं का लाभ दिलाकर जीवन स्तर को सुधारना हैं मोदी की सोच – अवधेश चंदेल
बिना भेदभाव के सभी पात्रों को योजनाओं का लाभ दिलाकर जीवन स्तर को सुधारना हैं मोदी की सोच – अवधेश चंदेल
बेमेतरा – ब्लाक बेरला के ग्राम पंचायत खुड़मुडी में विकसित भारत संकल्प यात्रा में मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री भारतीय जनता पार्टी एवं पूर्व विधायक बेमेतरा अवधेश सिंह चंदेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत को विकसित और आत्म निर्भर बनाने के संकल्प को दोहराते हुए अंत्योदय की भावना को जनसामान्य के बीच रखते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन की योजनाओ का लाभ हर गरीब के लिए हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी की सोंच जाति, धर्म, समुदाय का भेद किये बिना सभी पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाना और उनके जीवन स्तर में सुधार करके उन्हें देश की समृद्धि और विकास में भागीदार बनाना हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, स्वच्छ भारत मिशन के घर घर शौचालय निर्माण से भारत की माताओ की समस्याओं का ईमानदारी से समाधान किया। मोदी की गारंटी, गारंटी पूरी होने की गारंटी हैं कहते हुए उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा पहली केबिनेट बैठक में किसानों के दो साल के बोनस जारी करने की बात कही। उन्होंने प्रधान मंत्री के जनधन खातों की वजह से योजनाओं की शत प्रतिशत राशि हितग्राहियों की खातों में आने की बात कहते हुए उन्होंने कहा ईमानदारी से शासन व्यवस्था के सहारे अगर दुनिया का कोई सबसे प्रसिद्ध राजनेता हैं तो वह केवल और केवल भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है।अयोध्या के राममंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर गांव गांव दीपावली उत्सव मनाने की बात करते हुए स्थानीय कुम्हार समुदाय के दीपक खरीद कर उनके रोजगार को बढ़ावा देने के साथ आत्म निर्भर भारत के संकल्प के तहत स्वदेशी की भावना से लोगो को जोड़ा। आयोजन में मेरी कहानी मेरी जुबानी के अंतर्गत विश्राम निषाद, रजनी मानिकपुरी, जागेश्वरी चक्रधारी, पोषण चक्रधारी ने शासन की योजनाओं के लाभ लेने से कैसे उनको लाभ हुआ इस पर विचार रखें। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत रामहिन निषाद एवं केवरा बाई को मुफ्त रशोई गैस कनेक्शन वितरण के साथ
संतोष चक्रधारी, नारद निषाद, विश्राम निषाद को धान बोनस प्रमाण पत्र, झन्नालाल, सुधीर कुमार, सेवाराम, हीरालाल, बिसराम को बी 1, पूर्वी, लावण्या, जिज्ञाषा, पूनम, काव्यांश, दुर्गेश्वरी, तनुजा, कान्हा को सुपोषण किट मुख्य अतिथि अवधेश सिंह चंदेल के द्वारा प्रदान किया गया। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष भिंभौरी यशवंत वर्मा, महामंत्री त्रिलोचन वर्मा, ओमप्रकाश पांडेय, कमल साहू सहित पूर्व सरपंच घनश्याम चंद्रवंसी, विश्राम निषाद, गोमती खिलावन ध्रुव, सरपंच मनीष सोनी, उपसरपंच नीतू चक्रधारी, पंचगण वेदप्रकाश, रमेश कुमार, कीर्ति निषाद, हेमन्त, सुमित्रा, बिंदा बाई, रवि कुमार, उत्तरा, धर्मेंद्र, यशोदा, ईश्वरी, प्रवीन, रामसिंग, रामेशरी, रवि शंकर आडील, गोलू वर्मा, भुलऊ राम वर्मा, हरदी सरपंच गायत्री वर्मा, संजय कुमार परगनिया, राजेश कुमार पाल सहित बड़ी संख्या में जन समुदाय के साथ स्कूली बच्चे और क्षेत्रीय जन उपस्थित रहें।