
ट्रांसजेंडर संघ के सदस्यों ने की विधायक दिपेश साहू से मुलाकात
ट्रांसजेंडर संघ के सदस्यों ने की विधायक दिपेश साहू से मुलाकात
ट्रांसजेंडरों ने पेंशन और महतारी वंदन का लाभ दिलाने की मांग की
बेमेतरा – ट्रांसजेंडर संघ बेमेतरा की ओर से आज विधायक दीपेश साहू से किया मुलाक़ात किया। ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के लिए पेंशन योजना प्रारंभ करने एवं महतारी वंधन योजना में शामिल करने के लिए विधायक दीपेश साहू को ज्ञापन सौपा। ट्रांसजेंडर समुदाय के कंचन सेन्द्रे का कहना हैं कि हमारे साथ सामाजिक भेदभाव पारिवारिक अस्वीकार, शैक्षणिक पिछड़ापन, आर्थिक समस्याओं के कारण हमारी स्थिति काफी दयनीय होती हैं, आर्थिक समस्या और रोजगार न होने के कारण समुदाय भिक्षा वृत्त व सड़कों में कमाने हेतु मजबूर हो जाते हैं। इस कारण ट्रांजैक्शन समुदाय को आर्थिक सहयोग के रूप में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 1000 रुपया प्रति माह एवं शासन के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं में शामिल कर लाभान्वित करने की आवश्यकता हैैं। साथ ही ट्रांसजेण्डरो ने छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना में ट्रांसजेंडर को शामिल करने की मांग की हैं। साथ ही उन्होंने अपने समुदाय के लिए एक सामुदायिक भवन की मांग भी की हैं।












