छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा

वर्चुअल योग मैराथन के लिए 80 हजार पंजीयन का लक्ष्य, जनप्रतिनिध, अधिकारी एव जनसामान्य 15 जून तक करा सकते है पंजीयन

प्रभा सिंह यादव/ब्यूरो चीफ/सरगुजा//  कोविड-19 संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए इस वर्ष सातवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून 2021 की सुबह 7 बजे से 22 जून 2021 की सुबह 7 बजे तक 24 घंटे योगाभ्यास प्रोटोकाल के अनुसार छत्तीसगढ़ वर्चुअल योग मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। सरगुजा जिले में वर्चुअल योगाभ्यास हेतु 80 हजार लोगो को 15 जून 2021 तक http://forms.gl/cTMpwNVMwMHoktkX7 पर पंजीयन कराने का लक्ष्य रखा गया है। कलेक्टर संजीव कुमार झा ने सभी विभाग प्रमुखों को अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को योग मैराथन के लिए पंजीयन कराने के निर्देश दिए है। ग्रामीण स्तर पर पंजीयन हेतु जनपद सीईओ को जिम्मेदारी दी गई है। मैराथन में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्रीगण, वरिष्ठ अधिकारीगण, राज्य के विभिन्न सामाजिक एवं सांस्कृतिक संगठन सहित जनसामान्य को तीन यौगिक अभ्यासों आसन, प्राणायाम, बंध अथवा मुद्रा का 5 मिनट का वीडियो क्लिप 15 जून 2021 तक internationalyogaday@gmail.com  पर ईमेल करना होगा। समाज कल्याण विभाग आन्तर्गत छत्तीसगढ़ योग द्वारा आयोजित छतीसगढ़ वर्चुअल योग मैराथन में भाग लेने हेतु प्रतिभागी को योगासन करते हुए अपना फोटो एवं वीडियो अपने सोशल मीडिया एकाउन्ट पर #yogwithchhttisgarh  शेयर करना है। आयोग द्वारा सभी पंजीयनकर्ताओं को डिजीटल प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। साथ ही हर जिले के प्रथम 100 पंजीयन को टी शर्ट प्रदान किया जाएगा। 21 जून 2021 को सातवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर होने वाले सामान्य योग प्रोटोकाल की जानकारी के लिए आयुष मंत्रालय द्वारा जारी विवरण सोशल मिडिया प्लेटफार्म में उपलब्ध है। आयोजन का सीधा प्रसारण 21 जून 2021 की सुबह 7 बजे से 22 जून 2021 की सुबह 7 बजे तक 24 घंटे छत्तीसगढ़ योग आयोग एवं समाज कल्याण संचालनालय के फेस बुक पेज एवं यू.टयूब चैनल पर किया जाएगा।

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM
Pradesh Khabar

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!