
जीवन में अनुशान के साथ आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करता हैं खेल – आशीष छाबड़ा
जीवन में अनुशान के साथ आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करता हैं खेल – आशीष छाबड़ा
बेमेतरा – विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ब्लॉक बेरला के ग्राम पंचायत परपोडा में आयोजित स्टार क्लब प्रो कबड्डी प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा शामिल हुए। सर्वप्रथम लट्टी बाबा के दर्शन कर क्षेत्र की कुशहाली की कामना की।
पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा ग्राम परपोडा के भूईया में स्टार क्लब के साथियों द्वारा आयोजित कबड्डी प्रतियोगीता आयोजन एवं कबड्डी मैदान की भव्यता देखते ही बन रहा हैैं। ऐसा लग रहा हैैं कि यहा राज्यस्तर की नही बल्कि राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा हैैं। कबड्डी खेल हमारे प्राचीन खेलो में से हैैं। गांव से लेकर शहरों तक सर्वाधिक खेले जाने वाले खेलो में से एक हैैं। निश्चित रूप से जीवन में खेलो का बहुत अधिक महत्व है, जीवन में खेल के प्रति लगाव होना चाहिए, किसी भी परंपरा को चालू करना और उस परंपरा का लगातार निर्वाहन करना दोनो में काफी अंतर हैं। परपोडा के हमारे युवा साथियों द्वारा बढ़िया महौल में कबड्डी खेल का आयोजन किए हैैं। प्रतियोगिता में विजयी होने टीम को प्रथम पुरस्कार 15 हजार, द्वितीय पुरूस्कार 10 हजार, तृतीय पुरस्कार 6 हजार एवं चतुर्थ पुरूस्कार 4 हजार रूपए सहित अन्य पुरूस्कार प्रदान किया जायेगा। इस अवसर पर संतोषी डोमन साहू सरपंच, मोतीलाल मारकंडे, गौकरण राजपुत, शंकर साहू, त्रिलोक राजपूत, नीलेश राजपूत, भुवनेश्वर साहू, मनोज साहू, होरी साहू, राजेश चंदेल, सनत निषाद, महेन्द्र साहू, तेजराम साहू, बैतल साहू, दिनेश साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहें।