
प्राकृतिक आपदा में मृतकों के 2 वारिसों को 8 लाख रूपय की आर्थिक सहायता
दंतेवाड़ा, 30 जुलाई 2021कलेक्टर दीपक सोनी ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत जिले में प्राकृतिक आपदा से मृतकों के 2 वारिसों को 8 लाख रूपय की आर्थिक सहायता प्रदान करने की स्वीकृति दी है। जिसके तहत गीदम तहसील अन्तर्गत ग्राम माड़पाल राउतपारा, निवासी श्री मोतीराम पिता स्व. मासो, दन्तेवाड़ा तहसील अन्तर्गत ग्राम फूलनार खुटापारा निवासी श्रीमती कोसी पति स्व. हिड़मा प्रत्येक को चार-चार लाख रूपय की आर्थिक सहायता प्रदान करने की स्वीकृति दी गयी है।










