
देवरबीजा पुलिस ने वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने दी समझाईस
देवरबीजा पुलिस ने वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने दी समझाईस
बेमेतरा – पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी श्रीमति कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सडक सुरक्षा माह 2024 को लेकर यातायात जागरूकता हेतु जिला बेमेतरा में यातायात सड़क सुरक्षा अभियान के तहत लगातार जिलें के थाना/चौकी प्रभारियों एवं यातायात स्टाफ के द्वारा यातायात जागरूकता शिविर लगाकर हेलमेट व सीट बेल्ट चेकिंग अभियान के दौरान दोपहिया एवं चारपहिया वाहनों का चेकिंग किया जा रहा है। जिसके तहत पुलिस चौकी देवरबीजा प्रभारी सउनि उदलराम तांडेकर, प्रधान आरक्षक भागवत सिंह, आरक्षक रमेश चंद्रवंशी एवं अन्य स्टाफ के द्वारा देवरबीजा बस स्टैण्ड में आमजनों को यातायात व्यवस्था सुगम व सुरक्षित बनाने के लिए त्रिनेत्र हेल्पलाईन नंबर 9479255622 एवं समाधान हेल्पलाइन नंबर 9479257558 के संबंध में आमजन को जागरूक किया गया तथा हेलमेंट व सीट बेल्ट का उपयोग करने वाले एवं यातायात नियमों का पालन करने वाले सजग वाहन चालकों को गुलाब फुल देकर सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। साथ ही बिना हेलमेंट, बिना सीट बेल्ट, बिना कागजात एवं यातायात नियम तोडने वाले वाहन चालकों को भी गुलाब फूल देकर यातायात नियमोें का पालन करने समझाईश दी गई।