
स्नेक मैंन सत्यम ने आज फिर एक साथ तीन मॉनिटर लिजार्ड का रेस्क्यू कर उनकी जान बचाई !
स्नेक मैंन सत्यम ने आज फिर एक साथ तीन मॉनिटर लिजार्ड का रेस्क्यू कर उनकी जान बचाई ! जिसमे दो को ग्रामीण बांध कर खाने ले जा रहे थे और एक घर में घुसने से भय वश उसके सर में गुलेल से मार कर घायल कर दिया ! कुछ लोगो का यह मानना है की गोह जीव का मांस बहुत ही प्रोटीन वाला होता है और वह खरीद बिक्री के काम आता है इसलिए लोग देखते ही वन विभाग को सूचना देने के बजाए मरना या पकड़ना सुरु कर देते है ! बहुत लोगो का यह भी सोचना है शहर में ये जीव लगातार कैसे मिल रहे है ! सत्यम ने बताया यह जीव जमीन के अंदर गड्ढे में रहते है या पेड़ो पर बारिश में इनके गड्ढों में पानी जमा होने के चलते ये निकल आते है !
सरगुजा सम्भाग में सत्यम ने अपनी ऐसी पहचान बनाई है की कही भी कोई भी जीव पर खतरा आता है तो सबसे पहले लोग सत्यम से संपर्क करते है बीते दिनों सिलफिली गांव में सौरभ तिवारी जी के यहां एक गाय की हालत अचानक खराब हो गई ! उन्होंने रात 3बजे सत्यम से संपर्क किया जब तक सत्यम सिल्फिली गांव पहुंचे तब तक उस गाय की मृत्यु हो चुकी थी ! सत्यम ने गाय की हालत देख बताया की इसकी मृत्यु सांप के काटने से हुई है ! खोजबीन करने के पास्यत दुकान से नाग का रेस्क्यू किया गया ! अनुमान लगाया जा सकता है की नाग गाय माता को काटने के बाद बारिश की वजह में दुकान में घुस गया होगा ! सत्यम ने उससे पकड़कर जंगल में सुरक्षित छोर दिया ! सत्यम ने सभी ग्रामीणों को सांपो के प्रति जागरूक किया और सभी को जीवो के संरक्षण और बचाव हेतु अपना संपर्क no 9074123714 ..8770267553 शेयर किया !