
राहुल गांधी के जन्मदिन दिवस पर बाबा न्यूज़ ऐजेंसी द्वारा आयोजित वृक्षारोपण रोपण कार्यक्रम मे विकास उपाध्याय संसदीय सचिव एवं क्षेत्रिय विधायक अनिता शर्मा पहुंची
*राहुल गांधी के जन्मदिन दिवस पर बाबा न्यूज़ ऐजेंसी द्वारा आयोजित वृक्षारोपण रोपण कार्यक्रम मे विकास उपाध्याय संसदीय सचिव एवं क्षेत्रिय विधायक अनिता शर्मा पहुंची
खरोरा नगर के थाना परिसर मे राहूल गांधी के जन्मदिन पर आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम संसदीय सचिव विकास उपाध्याय व क्षेत्रीय विधायक अनिता शर्मा के साथ पत्रकार बंधुओ, थाना खरोरा परिवार समेत सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियो ने वृक्षारोपण किये, बाबा न्यूज़ एजेंसी द्वारा आयोजित राहूल गांधी जन्मदिन व सेवा सप्ताह कार्यक्रम मे विकास उपाध्याय ने कहाँ कि सासंद व राष्ट्रीय काग्रेस पार्टी के नेता राहूल गांधी के जन्मदिन को सेवा सप्ताह व वृक्षारोपण के रूप मे मना रहे है ,आज कोरोना के चलते पूरा विश्व मे तांडव मचा हुआ है आक्सीजन की कमी के चलते कईयों ने अपनी जान गवाई पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए आज धरसिवा विधान सभा के दोदें, सहित खरोरा मे ने वृक्षारोपण किया वही हम सब ने मिलकर लोगों को पर्यावरण से जोडने वृक्ष और ट्री गार्ड वही राहूल गांधी के जन्मदिन पर पूरे प्रदेश मे काग्रेस पार्टी के
द्वारा सेवा सप्ताह व वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया जा रहा है ,कोरोना काल मे हमारे पार्टी के कार्यकर्ताओ ने अपनी जान के परवाह किये बगैर कोराना संक्रमितो की सेवा की क्षेत्रीय विधायक अनिता शर्मा ने कहा राहूल गांधी के जन्मदिन पर वृक्षारोपण रोपण कर राहूल गांधी जी के लम्बी उम्र की कामना करते मना रहे है ।इस अवसर पर प्रेस क्लब खरोरा द्वारा कार्यक्रम मे शामिल विधायक अनिता शर्मा व संसदीय सचिव विकास उपाध्याय का साल श्री फल भेंट कर सम्मानित किया । वही थाना प्रभारी नितेश सिंह ठाकुर,एएस आई रविन्द्र ध्रुव,एस आई अमित अंदानी ने भी पौधा रोपण किया ।
इस अवसर पर विमल गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष जनपद पंचायत तिल्दा वेदराम मनहरे, युवा काग्रेस के प्रदेश महासचिव बबलू भाटिया, आशीष ग़ोयल,
सरंक्षक प्रेस क्लब खरोरा सूरज सोनी , नीलेश ग़ोयल,जोगिन्दर सलूजा,, भरत कुम्भकार, कार्यकारी अध्यक्ष प्रेस क्लब विकाश ठाकुर, उपाध्यक्ष प्रेस क्लब अभिलाष अग्रवाल, सचिव प्रेस क्लब सुमित सेन, अध्यक्ष प्रेस क्लब श्याम अग्रवाल,
सौरभ मिश्रा , मंडल दास गिलहरे, सुरेन्द्र गिलहरे, संत नवरंगे, जनपद सदस्य मुकेश भारद्वाज, एल्डरमेन निलेश चंद्रवंशी, एल्डरमेन कमल वर्मा,अमित जांगड़े, खुबी डहरिया व अन्य मौजूद रहे ।
खरोरा से लालजी वर्मा की रिपोर्ट….=