
हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल के शिक्षक एवं व्याख्याताओं का एक दिवसीय वातावरण निर्माण प्रशिक्षण का आयोजन
हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल के शिक्षक एवं व्याख्याताओं का एक दिवसीय वातावरण निर्माण प्रशिक्षण का आयोजन
गोपाल सिंह विद्रोही बिश्रामपुर -राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर के तत्वाधान में कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक सुश्री इफ्फत आरा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जिला परियोजना संचालक सुश्री लीना कोसम के निर्देशन में जिला शिक्षा अधिकारी श्री विनोद कुमार राय तथा जिला मिशन समन्वयक शशिकांत सिंह के मार्गदर्शन में सहायक परियोजना समन्वयक सोभनाथ चौबे के समन्वय से जिले के विकासखंड रामानुजनगर एवं सूरजपुर के हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक एवं व्याख्याताओं का एक दिवसीय वातावरण निर्माण प्रशिक्षण आज दिनांक 1 अक्टूबर 2022 को जिला ग्रंथालय सूरजपुर के कक्ष में संपन्न हुआ।आयोजित प्रशिक्षण में दोनों विकास खंडों से 50 शिक्षकों ने भाग लिया कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर तथा पुष्प अर्पित कर किया गया । प्रशिक्षण में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए शासन की योजनाओं के बारे में सहायक परियोजना समन्वयक श्री सोभनाथ चौबे द्वारा विस्तार से प्रकाश डाला गया। मास्टर ट्रेनर श्री प्रमोद कुमार टंडन एवं किशोर कुमार मुखर्जी द्वारा ब्रेल भाषा एवं सांकेतिक भाषा पर तथा 21 प्रकार के दिव्यांगता पर प्रकाश डालते हुए दिव्यांग बच्चों के जीवन को व्यवस्थित करने के लिए आवश्यक जानकारियां दी गई।