
शाकम्भरी बोर्ड के अध्यक्ष रामकुमार पटेल ने ली उद्यानिकी विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक
दंतेवाड़ा, 05 अक्टूबर 2021शाकम्भरी बोर्ड के अध्यक्ष श्री रामकुमार पटेल एवं बोर्ड के सदस्यों श्री अनुराग पटेल, श्री पवन कुमार पटेल, श्री सुखराम पटेल तथा श्री हरिराम पटेल की अध्यक्षता में उद्यानिकी विभाग के मैदानी एवं कार्यालयीन अधिकारीयों, कर्मचारियों के कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में सर्वप्रथम सहायक संचालक उद्यान श्री बिकलेश कुमार ने अध्यक्ष एवं बोर्ड के सभी सदस्यों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। उसके उपरांत जिले में संचालित सभी योजनाओं के बारे में बताया गया। ततपश्चात अध्यक्ष श्री रामकुमार पटेल द्वारा शाकम्भरी बोर्ड के उद्देश्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। उद्यानिकी विभाग में संचालित योजनाओं का लाभ लघु सीमांत कृषकों एवं निचले तबकों तक योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर लाभान्वित किये जाने हेतु कहा गया। विभागीय योजनाओं की यथास्थिति के संबंध में मैदानी कर्मचारियों के मोबाइल से अंदरुनी इलाके के लाभान्वित हितग्राहियों को फ़ोन कर योजनाओं के संबंध में वास्तविक स्थिती की जानकारी ली। साथ ही शासन की महत्वकांक्षी योजना अंतर्गत पोषण बाड़ी में जैविक सब्जियों का उत्पादन को बढ़ावा देकर गरीबी उन्मूलन के दिशा में कार्य करने हेतु मैदानी अमलों को निर्देशित किया गया। गौठानों में फलदार पौधे का रोपण एवं सामुदायिक बाड़ी में स्व-सहायता समुहों के द्वारा हल्दी रोपण तथा सब्जियों की खेती के सम्बंध में जानकारी ली गयी। श्री रामकुमार पटेल द्वारा स्व-सहायता समुहों की आय में वृध्दि करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत अधिक से अधिक किसानों को वृक्षारोपण कर अनुदान का लाभ देने के लिए निर्देशित किया गया।